Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला राजद ईकाई द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों के मनोनयन को ले अभिनंदन समारोह आयोजित, तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोगो का मिल रहा है अपार समर्थन: सऊद आलम।


सारस न्यूज, किशनगंज।


रविवार को किशनगंज जिला राजद इकाई द्वारा ठाकुरगंज नगर स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला भवन में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे राजद ठाकुरगंज के संगठन के विस्तार के साथ सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को राजद विधायक सऊद आलम, युवा प्रदेश महासचिव मुश्ताक आलम, जिलाध्यक्ष कमरूल हुदा, जिला प्रधान महासचिव रहीमुद्दीन उर्फ हेबर बाबा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नन्हे मुश्ताक आदि ने प्रमाण पत्र देकर पार्टी हित में अलग – अलग पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर विधायक सऊद आलम के अलावे मौजूद पार्टी के पदाधिकारियों ने बारी- बारी से मौजूद राजद कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के लिए लोग इस बार राजद के पक्ष में खुलकर सामने आ रहे हैं और लोग राजद पार्टी को पसंद करते हुए पार्टी में बढ़ चढ़ कर शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लोगो का अपार समर्थन मिल रहा है। इस बार लोकसभा चुनाव में विरोधियों को धूल चटा दिया जाएगा जिस वजह से विशेषकर पार्टी में युवाओं को पहला मौका दिया जा रहा है। वहीं विकास की नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी नए पदाधिकारियों को बधाई दी है। दूसरी तरफ पार्टी की जिम्मेदारी मिलने के बाद मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी जिस भरोसे के साथ उसे संगठन की जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह ईमानदारी पूर्वक पूरा करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष एकरामुल हक और मंच संचालन की जिम्मेदारी युवा प्रदेश सचिव आदिल रब्बानी ने बखूबी निभाया। इस मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष सालिम अहमद, जिला उपाध्यक्ष मीर महफूज आलम, युवा जिलाध्यक्ष डॉ शमश इम्तियाज, अब्दुल गनी, बेचन यादव, मो कैयूम, मो अनीस, शाहिद, गुलाब, मो असलम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *