सारस न्यूज टीम, ठाकुरगंज।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मंगलवार को विश्व पर्यटन दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ठाकुरगंज प्रखण्ड के भातडाला पार्क में विधिक सलाहकारों के द्वारा विधिक सेवा से जुड़ी मामलों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके लिए अधिवक्ताओं का पैनल बनाया गया था।
शिविर में उपस्थित लोगों को आगामी 12 नवंबर को व्यवहार न्यायालय ने निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गयी। लोगों से अपील किया गया कि सुलहनीय मामलों की निपटारा के लिए निःशुल्क व सुलभ न्याय पाने के लिए लोक अदालत में आवेदन दें।
इसके साथ साथ पैनल अधिवक्ताओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता, मध्यस्था केंद्र की प्रक्रिया, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न योजनाओं आदि के बारे में भी लोगों को बतलाया। पारा विधिक स्वयं सेवकों ने भात डाला पार्क में राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक सहायता से संबंधित पर्चे भी बांटे।