सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज के जिलेबिया मोड़ पर मद्य निषेध विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो को जब्त किया लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
पश्चिम बंगाल के बिधाननगर के तरफ से आ रही थी वाहन। मद्य निषेध के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के विधान नगर से शराब अवैध रूप से बिहार लाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही, कार्रवाई करते हुए वाहन की बिहार सीमा से मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा पीछा करते हुए ठाकुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश किया। स्थानीय चश्मदीदों ने बताया कि मद्य निषेध विभाग एवं शराब तस्करी के वाहन काफी रफ्तार में एक दूसरे का पीछा कर रहे थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में कई मवेशियों को भी उक्त वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।
बहरहाल, मध निषेध विभाग, वाहन को अपने कब्जे में लेकर शराब से भरी कार्टन गिनती करने में लगी हुई है।