• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिले के विभिन्न विद्यालयों में चल रहे किशोरी वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की जमीनी हकीकत जानने ठाकुरगंज पहुंचे राज्य साधन सेवी।

सारस न्यूज, किशनगंज।

किशोरियों का सशक्तीकरण बिहार सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा किशोरी वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत उच्च विद्यालय की छात्राओं को वित्तीय शिक्षा से संबंधित जागरूक एवं प्रशिक्षित कर रही हैं। उक्त बातें सोमवार को राज्य साधन सेवी डॉ भरत भूषण ने प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के निरीक्षण के क्रम में कहीं। उन्होंने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किशोरियों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम विषय पर मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा किशोरियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को बैंकों में खाता खोलने, ऋण के प्रकार, सरकारी योजनाओं, इंटरनेट लेनदेन, बैंकिंग लेनदेन से संबंधित सुरक्षा उपाय, एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग का सुरक्षित उपयोग, डिजिटल भुगतान समेत करियर योजना की जानकारी दी जा रही है।

ठाकुरगंज के विभिन्न विद्यालयों में किशोरी वित्तीय साक्षरता योजना की प्रगति का आकलन करने ही राज्य साधन सेवी डॉ भरत भूषण सोमवार को ठाकुरगंज पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय और ठाकुरगंज उच्च विद्यालय निरीक्षण किया। इस क्रम में जिला में किशोरी वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर गुड्डी कुमारी और मधु श्रद्धा ने संयुक्त रूप से बताया कि युवाओं को अपनी आकांक्षाओं के अनुरूप अवसरों को खोजने में काकी संघर्ष करना पड़ता है। कोविड महामारी के दौरान शिक्षा में व्यवधान, स्कूल ड्रापआउट दर और कम उम्र में विवाह के मामलों में वृद्धि ने उनकी चुनौतियों को और बढ़ा दिया है। इस संदर्भ में वित्तीय साक्षरता एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें किशोर-किशोरियों का कौशल विकास अत्यंत आवश्यक है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के विभिन्न पहलुओं के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है। किशोरियों द्वारा खाता खोलना, उनके द्वारा एटीएम सेवा का उपयोग करने में सक्षम होना, उनके परिवारों को आपात स्थिति के मामले में साहूकारों के पास जाने के लिए मजबूर नहीं होना बल्कि आवश्यकता पड़ने पर लड़कियों की शिक्षा और कैरियर निर्माण के लिए बैंक से ऋण लेना आदि शामिल हैं। इस प्रशिक्षण में किशोरियों में वित्तीय संबंधित जागरूकता एवं घरेलू बचत, बचत खाता के संचालन के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही सरकारी अनुदानों एवं अन्य दिनों में होने वाले वितीय जोखिमों एवं धोखाधड़ी से बचने के बारे में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महफूज जावेद, जिला संभाग प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर, मास्टर ट्रेनर मधु श्रद्धा व गुड्डी कुमारी, रामानंद महतो, टिंकू कुमारी, सुनील कुमार आदि सहित स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *