सारस न्यूज टीम, पोठिया।
रविवार को जिला जदयू कार्यालय में महिला जदयू जिलाध्यक्ष जानकी सिन्हा के अध्यक्षता में पार्टी बैठक आहूत कर सदस्यता ग्रहण अभियान चलाया गया। उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व जदयू जिलाध्यक्ष नोशाद आलम उपस्थित रहें। इस दौरान कुल 50 महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी हित में कार्य करने की बात कहीं। इस दौरान जदयू महिला जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी प्रखंड के नव मनोनीत प्रखंड महिला अध्यक्षों को माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पोठिया महिला प्रखंड अध्यक्षा रेशमी बेगम सहित सभी प्रखंडों के महिला अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा जानकी सिन्हा ने जिस भरोसे के साथ हमलोगों को प्रखंड में कार्य करने व प्रखंड अध्यक्षा के रूप में मनोनित किया है। इसके लिए हम सभी अपने जिला अध्यक्षा के साथ-साथ अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम का दिल से आभार प्रकट करती हूं एवं पार्टी को विश्वास दिलाती हूं कि पार्टी व नेता को मज़बूत करने के लिए दिन-रात एक कर पार्टी हित में काम करूंगी।
इस मौके पर मुख्य रूप से पोठिया प्रखण्ड अध्यक्षा रेशमी बेगम, ठाकुरगंज प्रखण्ड अध्यक्षा खालिदा प्रवीण, दिघलबैंक प्रखण्ड अध्यक्षा खुशबू देवी, कोचाधामन प्रखण्ड अध्यक्षा सरीना प्रवीण, बहादुरगंज प्रखण्ड अध्यक्षा जाहिदा समी, टेढ़ागाछ प्रखण्ड अध्यक्षा जनहेरा खातुन, नगर प्रखण्ड अध्यक्षा रिफत जहां, किशनगंज प्रखण्ड अध्यक्षा ओमनी देवी, जदयू नेता रियाज अहमद, मो. आजाद हुसैन एवं अन्य कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहें।