सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के सभी 21 ग्राम पंचायतों के विकास की योजना बनाने के लिए पंचायती राज विभाग ने सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने के लिए फिर से कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग दो चरणों में ग्राम सभा आयोजित कराना निर्धारित किया गया था। पर पहली ग्राम सभा के तुरंत बाद ही सरकार ने कोरोना के तीसरे लहर के संक्रमण के कारण दूसरी ग्राम सभा पर प्रतिबंध लगा दिया था। कोरोना को लेकर लगी पाबंदी में छूट मिलने के बाद बीपीआरओ ने सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी 21 ग्राम पंचायतों में दूसरी ग्राम सभा आयोजन करने का नए सिरे से शिड्यूल जारी की है। ठाकुरगंज के बीपीआरओ राजेश कुमार ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिवों को 17 फरवरी से 19 फरवरी तक दूसरी ग्राम सभा का आयोजन कर पंचायतों के विकास की योजना तैयार करने को ले पत्र निर्गत किया है। इस बैठक में प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों व कर्मियों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने का निर्देश दिया है। इससे पहले प्रखंड की सभी 21 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर पहली ग्राम सभा हो चुकी है।
17 फरवरी से 19 फरवरी तक सभी पंचायतों में तिथिवार होगी द्वितीय ग्राम सभा:-
17 फरवरी को प्रखंड ठाकुरगंज की बंदरझुला, रसिया, कनकपुर एवं कुकुरबाघी का पंचायत भवन में, बरचोंदी का पंचायत सरकार भवन में, दल्लेगांव का सामुदायिक भवन भवानीगंज में तथा छैतल का मनरेगा भवन में गुरुवार को दूसरी ग्राम सभा होगी। 18 फरवरी को डुमरिया, दुधौंटी एवं चुरली का पंचायत भवन में, सखुआडाली एवं भोलमारा का सामुदायिक भवन में तथा तातपौआ एवं बेसरबाटी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में शुक्रवार को ग्राम सभा होगी। 19 फरवरी को खारूदह, जिरनगछ, भातगांव एवं पथरिया का पंचायत भवन में, मालिनगांव पंचायत का सामुदायिक भवन में, भोगडाबर का मनरेगा भवन में तथा पटेश्वरी पंचायत का पंचायत सरकार भवन में शनिवार को द्वितीय ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
राशि उपयोग के लिए दिए गए हैं नए दिशा-निर्देश:-
इस संबंध में बीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि पांचवें त्रिस्तरीय पंचायत राज में आयोजित उक्त ग्राम सभा में योजनाओं का चयन कर सूची ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। सरकार ने पंचायतों को 15 वें वित्त आयोग से अनुदान राशि के उपयोग के लिए नया दिशा निर्देश जारी किया है। ग्राम सभा में नौ विंदुओं पर योजनाओं का चयन करने के लिए मानक तय किए गए हैं। अब लोक वित्त प्रबंधन प्रणाली के तहत राशि खर्च किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजनाओं के कार्यान्वयन में अब किसी चुने हुए प्रतिनिधि, लोक सेवक अथवा ठेकेदार को अग्रिम भुगतान नहीं किया जा सकेगा। कार्य के विरुद्ध मापी पुस्तिका में विवरणी के आधार पर बैंक खाते में योजना की राशि का भुगतान होगा। योजना मद की राशि मजदूरों, सामग्री आपूर्तिकर्ता और लाभार्थियों के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखंड में सबकी योजना, सबका विकास अभियान 2022-23 के अंतर्गत समग्र समावेशी सहभागी जीपीडीपी के तहत उक्त ग्राम सभा में प्रस्तावित योजनाओं को लेकर ही तैयार कराया जाएगा। सरकार ने जो ग्राम पंचायत विकास के लिए दिशा निर्देश जारी किया है, उसका कार्यान्वयन के लिए विभाग कटिबद्ध है।
