• Mon. Sep 29th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत छैतल में राजस्व वसूली राजस्व शिविर आयोजित, त्रुटिपूर्ण जमाबंदियों में सुधार हेतु 100 से अधिक पड़े आवेदन।

सारस न्यूज, किशनगंज।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में अंचल ठाकुरगंज में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में निर्धारित मांग के विरुद्ध शत-प्रतिशत राजस्व वसूली एवं त्रुटिपूर्ण जमाबंदियों में सुधार हेतु शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत छैतल एवं पटेश्वरी पंचायत का संयुक्त रूप से पंचायत भवन छैतल में राजस्व शिविर लगाया गया। उक्त शिविर में राजस्व एवं भू-सुधार से संबंधित मामले, जमाबंदी में हुई त्रुटियों का निराकरण, परिमार्जन, भू-लगान, ऑनलाइन भुगतान में त्रुटियों की सुधार हेतु पंचायतवार शिविर लगाकर मौके पर निष्पादन किया गया। इसी दौरान उक्त पंचायतों के भू-स्वामियों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 7,510 रुपए की लगान की वसूली हुई। 100 से अधिक भू- स्वामियों का जमाबंदी में हुई त्रुटियों का आवेदन पड़े और ऑन द स्पॉट 22 जमाबंदियों का सुधार किया गया। शिविर में पहुंच रैय्यतदारों ने आवश्यक जानकारी भी हासिल की। वहीं सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022- 23 में निर्धारित मांग के विरुद्ध शत-प्रतिशत राजस्व वसूली एवं त्रुटिपूर्ण जमाबंदियों के अद्यत्तीनीकरण हेतु अंचल ठाकुरगंज में तीन चरणों में पंचायतवार कुल तीस शिविर आयोजित किया जाना निर्धारित है। राजस्व शिविर तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे। यदि किन्हीं कारणों से पहली चरण के शिविर में लोगों का भू- संबंधी कार्य निष्पादित नहीं हुए तो उनका शत प्रतिशत कार्य कराने हेतु बैक टू बैक और दो शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इससे लोगों की जो भी समस्या होगी वह पूर्ण रूप से निष्पादित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार को पंचायत सरकार भवन चुरलीहाट में भातगांव, बेसरबाटी एवं कुकुरबाघी में, सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन में चुरली, कनकपुर, पथरिया एवं सखुआडाली में राजस्व शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह अंचल के अन्य पंचायतों में निर्धारित तिथि के अनुरूप शिविर आयोजित कर भू स्वामियों के भू संबंधी समस्याओें का निराकरण किया जाएगा।

वहीं इस आयोजित शिविर में राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी सहित हल्का कर्मचारी विजय कुमार सिन्हा, डाटा इंट्री ऑपरेटर मुकेश कुमार यादव, स्थानीय छैतल मुखिया शमीम अख्तर, पटेश्वरी मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद राही आदि सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *