सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज अंचल कार्यालय द्वारा मंगलवार को बेसरबाटी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में पांच पंचायतों के लोगों के लिए हल्का राजस्व कर्मचारी व परिवादी के बीच राजस्व कार्य से संबंधित त्वरित समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सीओ ओमप्रकाश भगत, पथरिया मुखिया अजय कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी आदि उपस्थित हुए। इस शिविर में परिवादियों की काफी भीड़ उमड़ी। सभी लोगों ने राजस्व से सम्बंधित समाधान के लिये अपनी अपनी बात रखने के साथ कागज भी प्रस्तुत किये।
सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि बेसरबाटी पंचायत के चुरलीहाट में स्थित पंचायत सरकार भवन में आंचल ठाकुरगंज के पथरिया, बेसरबाटी, भातगांव, चुरली एवं कुकुरबाघी ग्राम पंचायत के लोगों के लिए दाखिल खारिज परिमार्जन जाति निवास एवं आई जमीन नापी जमीन नापी, लगान वसूली एवं जमाबंदी सुधार के लिए विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों की सुविधा के लिए हैं ताकि उन्हें अंचल कार्यालय न आना पड़े।
उन्होंने बताया कि शिविर में दाखिल खारिज के 29 मामले आए, जिसे सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर त्वरित निष्पादन कर दिया जाएगा।
वहीं परिमार्जन के 46 मामले आए जिसे शत प्रतिशत निष्पादन कर दिया गया। जाति, निवास एवं आय के 55 मामले आए जिसमें से 54 मामले का निष्पादन कर दिया गया। जमीन नापी के एक मामले आए जिस पर भू स्वामी से नाजीर रसीद कटवाया गया एवं भू नापी के लिए तिथि निर्धारित की गई। जमाबंदी सुधार के लिए 64 मामले आए जिसे हाथों-हाथ पूर्ण रूप से निष्पादन कर दिया गया। इसी क्रम में किसानों एवं भू स्वामियों से 25 हजार 700 रुपए की लगान वसूली भी की गई।
उन्होंने बताया कि प्राप्त कागजातों को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित हल्का राजस्व कर्मचारी को शिविर में ही दिए गए ताकि परिवादी परेशान नहीं हो। उन्होंने बताया कि इस शिविर में दाखिल खारिज के लिए प्राप्त 29 आवेदनों की समीक्षा कर 15 दिनों के बाद इसी स्थान पर लगने वाले दूसरे राजस्व शिविर में दाखिल खारिज के मामले को निष्पादित कर दिया जाएगा।
शिविर का मॉनिटरिंग हल्का राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार झा ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। वहीं मौके पर शिविर में हल्का राजस्व कर्मचारी शहजाद हुसैन, तारा कुमारी, शूडू कुमार एवं अमित साहू, कल पालक सहायक मोहम्मद तंजीब आलम डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार एवं ईदुल कमर सहित अन्य अंचल कर्मी मौजुद रहे।