सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को ठाकुरगंज अंचल अंतर्गत भोलमारा ग्राम पंचायत के वार्ड नं 11 भयंकरद्वरी गांव के चार अग्निपीड़ित परिवारों को अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत के द्वारा अंचल कार्यालय में सरकारी अनुग्रह सहायता राशि का चेक वितरित किया गया। चारों अग्निपीड़ित परिवारों को 11- 11 हजार रूपए की राशि का चेक दिया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत ने बताया कि भोलमारा ग्राम पंचायत के वार्ड नं 11 भयंकरद्वरी गांव के निवासी रुकसाना पति अफाक आलम, अब्दुल रहमान पिता स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन, महबूब आलम पिता – मोहम्मद मुस्लिम एवं रुखसाना पिता स्वर्गीय अब्दुल रशीद का घर विगत दिनों जल गया था। उक्त घटना का भौतिक सत्यापन राजस्व कर्मचारी से करवाने के उपरांत राजस्व कर्मचारी के प्रतिवेदन के आधार पर सरकारी नियमानुसार दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान की गई।
