सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड के कई पंचायतों में राजस्व वसूली को लेकर लगाए गए शिविर। बेसरवट्टी पंचायत एवं भातगाव पंचायत में शिविर लगाकर लगभग 51 हज़ार 550 रुपया की वसूली की गई। वही दोनों पंचायतों को मिलाकर कुल 102 आवेदन पड़े एवं सभी आवेदनों का सुधार एवं निष्पादन किया गया। वहीं आज़ बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड के सखुआडाली पंचायत में राजस्व वसूली को लेकर शिविर लगाया गया। जिसमें 98 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 88 आवेदन का सुधार किया गया एवं कुल 25780 रुपया की राजस्व की वसूली की गई।
वही इस संबंध में ठाकुरगंज के अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर से तिथिवार के हिसाब से प्रत्येक पंचायतों में शिविर लगाकर राजस्व की वसूली की जाएगी। उसके बाद जमाबंदी सुधार, जमाबंदी अपडेशन, एवं राजस्व कार्य निष्पादन हेतु शिविर की तिथि निर्धारित की जाएगी बहुत जल्द ही बचे हुए पंचायतों में शिविर लगाकर राजस्व की वसूली की जाएगी ।वही शिविर में आरओ मनीष कुमार, कर्मचारी अजय सिंह, राजस्व कर्मी सुमन, धनंजय, तिलक, मुखिया प्रतिनिधि राजा हुसैन, पूर्व मुखिया मोहन सिंह, इत्यादि मौजूद थे।