सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को ले ठाकुरगंज अंचल के सभी थानों में जनता दरबार आयोजित किया गया जिसमें कुल 14 जमीन विवाद के मामले आए और 6 मामलों का निष्पादन किया गया। इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि ठाकुरगंज थाने में तीन मामले आए जिसमें से एक मामले को निष्पादित किया गया। वहीं गलगलिया में दो मामले में एक का, पौआखाली में तीन मामले में तीनों मामलों का, जियापोखर थाने में 5 मामले में एक मामले का निष्पादन किया गया। वहीं कुर्लीकोट में एक नए मामले आए जिसके सुनवाई अगले सप्ताह को जाएगी। वहीं सुखानी एवं पाठामारी में एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक शनिवार को भू विवाद के मामले का निपटारा स्थानीय थानाध्यक्ष, राजस्व कर्मचारी एवं भू विवाद से संबंधित दोनों पक्षों को बुलाकर थाना स्तर पर मामले का निपटारा किया जाता हैं। इसी मौके पर सीओ ओमप्रकाश भगत, गलगलिया थानाध्यक्ष खुशबु कुमारी, पौआख़ाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार आदि सहित संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।