सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज: NH 327 E साबोडांगी चौक के पास एक डंपर (हाइवा ट्रक) ने दो युवक को कुचला, मौक़े पर ही दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक भेलागुड़ी गांव के निवासी हैं, जिसमें एक बिजली मिस्त्री शामिल।
सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत साबोडांगी चौक में डंपर के चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाईक सवार मृतक मो मुमताज एवं लाल बहादुर ग्राम भेलागुडी का निवासी के रूप में पहचान हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुंच शव को अपने में लिया। उक्त घटना की पुष्टि करते हुए सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि घटना करीब पौने दस बजे की है और घटनास्थल साबोडांगी चौक मृतक का गांव भेलागुड़ी से महज दो किमी की दूरी पर ही स्थित है।
समाचार लिखे जाने तक मो मुमताज का शव पीएचसी ठाकुरगंज में लाया गया है जबकि दुसरे मृतक का शव को अस्पताल लाने की प्रक्रिया चल रही है।