सारस न्यूज, किशनगंज।
विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ठाकुरगंज अवर प्रमंडल के पांच फीडर अंतर्गत की गई छापेमारी में 18 उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया है। जिनके ऊपर जुर्माना के साथ पूर्व की बकाया राशि को लेकर कुल तीन लाख सात हजार 798 राशि देय तय किया गया है। सभी उपभोक्ताओं के ऊपर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, ठाकुरगंज के सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा ठाकुरगंज अंर्तगत ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड में गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने विशेष अभियान चला बिजली चोरी करते 18 लोगों पर कार्रवाई की हैं। विद्युत चोरी के विरूद्ध अधीक्षण अभियंता एसटीएफ अंचल किशनगंज के निर्देश पर एसटीएफ की टीम में सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार, जेई कृष्ण कुमार यादव (ठाकुरगंज ग्रामीण), जेई राज कुमार (फाला), जेई आजाद कुमार (छत्तरगाछ), जेई राजेश रंजन (गलगलिया) सहित मानव बल आदि शामिल रहे। छापेमारी के दौरान एसटीएफ टीम ने विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, ठाकुरगंज अंतर्गत ठाकुरगंज ग्रामीण, फाला, छत्तरगाछ, कुर्ली कोर्ट, गलगलिया एवं पोठिया फीडर क्षेत्र में कुल 18 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंज ग्रामीण फीडर के अंतर्गत कटहलडांगी के अब्दुल खालिक, अदरागुड़ी गांव के नूर हुसैन, मोहम्मद जाहिद, मुश्फिक आलम एवं मोहमदीन, फाला फिडर अंतर्गत दलुवाहाट के महादेव लाल सिंह एवं वीरपुर गांव के मो कालू, छतरगाछ फीडर अंतर्गत कालासिंधिया गांव के मो इसराइल, परलाबाड़ी गांव के एनुल हक, लालबाड़ी तैयबपुर के अब्दुल रशीद एवं बक्सा गांव के नजमा खातून, कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरीथान गांव के हब्बू लाल गणेश, चमकियाभिट्ठा गांव के मो जमशेद, मो नेबुआ एवं तजमू आलम, पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पोठिया बस्ती के अंसार आलम एवं मो नोमान तथा पोठिया डांगी गांव के राजू कामती के यहां छापेमारी में विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया।
सहायक विद्युत अभियंता अमरजीत कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान ऑन द स्पॉट बिजली भुगतान के अन्य समस्याओं का समाधान भी किया गया। कई घर ऐसे मिले जहां कनेक्शन है, मीटर लगा हुआ है, बिजली भी जल रही है पर बिजली बिल नहीं आने के कारण उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। इन लोगों का बिजली बिल तैयार कराते हुए उनके समस्याओं का समाधान किया गया।