• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज उच्च विद्यालय में दूसरे दिन 15 से18 वर्ष के 190 किशोर व किशोरियों ने लिया को-वैक्सीन का टीका।

बीरबल महतो, सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड मुख्यालय के प्लस टू उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के मॉडल स्कूल भवन में चल रहे टीकाकरण को लेकर किशोरों में काफी उत्साह दिखाई दिया। मंगलवार को 190 किशोर-किशोरियों ने वैक्सीन लिया। 03 जनवरी सोमवार से प्रारंभ गत दो दिनों में 15-18 वर्ष के अब तक 340 किशोर-किशोरियों को कोरोना रोधी को-वैक्सीन की डोज दी गई है।

मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर खुलने के साथ ही कोरोना की को-वैक्सीन लगवाने के लिए किशोर व किशोरियों को लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया। टीकाकरण की खुशी उनके चेहरों पर साफ झलक रही थी। सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी दिनभर टीकाकरण को लेकर किशोरों को आवश्यक मदद करते दिखे। पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके किशोर व किशोरी लाइन में लगकर वैक्सीन लेने की अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे जबकि बिना रजिस्ट्रेशन के पहुंचे लाभार्थियों ने आधार कार्ड के साथ पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराया। कोरोना जांच किया गया और नेगेटिव पाए जाने के बाद उन्हें डोज दी गई। टीकाकरण कार्य शाम चार बजे तक किया गया।

कोरोना रोधी को-वैक्सीन की डोज लेने पहुंची प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज की छात्राएं कृतिका कुमारी, अनामिका कुमारी, जूही अफरीदी, नूरी बेगम, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, फरहत नाज, मजहरी नाज, विनीता शील आदि ने बताया कि – “टीकाकरण को लेकर हम सभी काफी उत्साहित हैं। टीकाकरण के बाद उनके मन से कोरोना का डर हट गया है। अब तक टीके के बारे में सुना ही था, यहां आने से पूर्व मन में काफी डर था लेकिन जब टीका लगा, तो पता ही नहीं चला। किशोरों के हित में सरकार का प्रयास सराहनीय है। इनलोगों ने कहा कि कोरोना का डर उसके दिल में बना हुआ था। ओमीक्रोन आने के बाद से तो हमलोग अधिक घबराया हुए थे, लेकिन अब उसे वैक्सीन लग गई है। अब उसे कोरोना का डर नहीं है। सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए एवं वैक्सीन लेने के बाद कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन भी करनी चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *