किशनगंज पुलिस द्वारा कुर्लीकोट थानान्तर्गत जामनीगुड़ी रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रीज के समीप मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति को 01 देसी कट्टा तथा 02 जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। कुर्लीकोर्ट थाना थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने जानकारी देते हुए बताया कि कुर्लीकोट थाना के गश्ती दल जब जमुनीगुड़ी स्थित बंधन बैक से लगभग 100 मीटर दूर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास पहूँचा तो वहाँ 02 व्यक्ति मोटरसाईकिल लगा कर खड़े थे,जो पुलिस गाड़ी को देखकर मोटरसाईकिल से भागने लगे। तब गश्ती दल द्वारा दोनों व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया। तत्पश्चात दोनों व्यक्तियों की बारी-बारी से तलाशी ली गई जिसमें एक के पीठ पर बैग से 01कट्टा, 02 जिंदा कारतुस, मोबाइल फोन तथा 3110 रूपया नकद बरामद हुआ। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मो० इरफान अंसारी पे० साबीर अंसारी, सा० – मौना, थाना- महिनवारा, जिला सीतामढ़ी बताया गया। दूसरे व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ उक्त मोबाईल फोन की जाँच की गई तो उसमें कट्टा उठाये हुये उक्त व्यक्ति की फोटो देखा गया। इनसे नाम पता पूछने पर इन्होनें अपना नाम मो आरिफ अंसारी पे० मो० नईम अंसारी सा० मौना थाना – महिनवारा,जिला -सीतामढ़ी बताया। पूछताछ में बताया कि ससुराल में किसी से विवाद हुआ था, देसी कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। वहीं पुलिस ने तत्पश्चात बरामद अग्नेयास्त्र एवं गोली को विधिवत जप्त करते हुए इस संबंध में कुर्लीकोट थाना कांड सं0-60/23 धारा-25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध केस दर्ज किया। तत्पश्चात दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। टीम में शामिल कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, प्रशिक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी, सिपाही राजेश कुमार, सिपाही प्रिंस कुमार, इत्यादि शामिल थे।
सारस न्यूज, ठाकुगंज, किशनगंज।
किशनगंज पुलिस द्वारा कुर्लीकोट थानान्तर्गत जामनीगुड़ी रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रीज के समीप मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति को 01 देसी कट्टा तथा 02 जिंदा कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया। कुर्लीकोर्ट थाना थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां ने जानकारी देते हुए बताया कि कुर्लीकोट थाना के गश्ती दल जब जमुनीगुड़ी स्थित बंधन बैक से लगभग 100 मीटर दूर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास पहूँचा तो वहाँ 02 व्यक्ति मोटरसाईकिल लगा कर खड़े थे,जो पुलिस गाड़ी को देखकर मोटरसाईकिल से भागने लगे। तब गश्ती दल द्वारा दोनों व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया। तत्पश्चात दोनों व्यक्तियों की बारी-बारी से तलाशी ली गई जिसमें एक के पीठ पर बैग से 01कट्टा, 02 जिंदा कारतुस, मोबाइल फोन तथा 3110 रूपया नकद बरामद हुआ। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मो० इरफान अंसारी पे० साबीर अंसारी, सा० – मौना, थाना- महिनवारा, जिला सीतामढ़ी बताया गया। दूसरे व्यक्ति की तलाशी ली गई, जिसमें उनके पास से 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ उक्त मोबाईल फोन की जाँच की गई तो उसमें कट्टा उठाये हुये उक्त व्यक्ति की फोटो देखा गया। इनसे नाम पता पूछने पर इन्होनें अपना नाम मो आरिफ अंसारी पे० मो० नईम अंसारी सा० मौना थाना – महिनवारा,जिला -सीतामढ़ी बताया। पूछताछ में बताया कि ससुराल में किसी से विवाद हुआ था, देसी कट्टा लेकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। वहीं पुलिस ने तत्पश्चात बरामद अग्नेयास्त्र एवं गोली को विधिवत जप्त करते हुए इस संबंध में कुर्लीकोट थाना कांड सं0-60/23 धारा-25 (1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट 1959 के अन्तर्गत पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध केस दर्ज किया। तत्पश्चात दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। टीम में शामिल कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, प्रशिक्ष पुलिस अवर निरीक्षक अंजनी कुमार तिवारी, सिपाही राजेश कुमार, सिपाही प्रिंस कुमार, इत्यादि शामिल थे।
Leave a Reply