Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज का रजिस्ट्री ऑफिस बना भ्रष्टाचार का अड्डा, अंचल में गरीब लोगों से मोटेशन के नाम पर वसूले जाते हैं 5 हज़ार रुपए, कब होगी इन पर कार्रवाई: गोपाल अग्रवाल,पूर्व विधायक।

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज, किशनगंज।

किशनगंज बीते शनिवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा आय से अधिक संपति अर्जित करने के मामले में किशनगंज में कार्यरत कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग प्रमण्डल किशनगंज वन संजय कुमार रॉय तथा इनके कार्यालय के लेखापाल खुर्रम सुल्तान के पटना एवं किशनगंज स्थित आवास पर निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी की गई थी।

वही इस भ्रष्ट अधिकारी के आवास पर हुए छापेमारी के बाद ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कहा कि ऐसे पदाधिकारियों पर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए इनकी जो सारी संपत्ति है, जो इनके तनख्वाह से खरीद की गई हो, जो इनकी काली कमाई से खरीद की गई हो सबको सीज कर देनी चाहिए ऐसे भ्रष्ट लोगों को रोड पर ला देना चाहिए ताकि इनको सबक मिल सके। जो हमारा असली है वह भी जाएगा जो हमारा नकली है वह भी जाएगा। ठाकुरगंज का रजिस्ट्री ऑफिस बना भ्रष्टाचार का अड्डा, अंचल में गरीब लोगों से मोटेशन के नाम पर वसूले जाते हैं 5 हज़ार रुपए इनपर कारवाई कब होगी। इनपर छापेमारी कब होगी? ऐसे अधिकारी जो गरीब लोगों को लूट रहे हैं इस पर कब होगी कार्रवाई?

बताते चलें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि निगरानी याना कांड सं0-43 /22 दिनांक -26.08.22 में संजय कुमार रॉय, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमण्डल किशनगंज(वन) पे०सुधांशु प्रसाद रॉय, मकान नं०-107, वसंत विहार कॉलोनी, रघुनाथ राय आर०पी०एस० स्कूल रोड थाना रूपसपुर जिला पटना के विरुद्ध धारा -13 (2)सह पठित धारा 13 (1)(वी)अधिनियम 1988 (संशोधित)( 2018 ) के तहत लगभग एक करोड़ चार लाख चार हजार चार सौ तैतीस रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। अनुसंधान के क्रम में न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर दिनांक 27.08.2022 को संजय कुमार राय के पटना एवं किशनगंज स्थित आवास एवं कार्यालय की तलाशी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के तलाशी दल द्वारा ली गई संजय कुमार रॉय के किशनगंज स्थित कार्यालय आवास की तलाशी के क्रम में इनके आवास पर इनके कार्यालय के खुर्रम सुल्तान लेखा लिपिक एवं एक अन्य व्यक्ति ओम प्रकाश राय (प्राइवेट इंजिनियर) मौजूद थे। इसी क्रम में सूचना मिली कि ओम प्रकाश राय ही संजय कुमार राय के लिए रिश्वत की राशि अपने हाथ में ग्रहण करने एवं छुपाकर रखने का कार्य करते हैं। साथ ही खुर्रम सुल्तान बिल के भुगतान के ऐवज में स्वयं रिश्वत लेते ही है तथा कार्यपालक अभियंता के लिए भी रिश्वत की राशि का संग्रहण करते हैं। तलाशी के क्रम में लेखा लिपिक खुर्रम सुल्तान एवं निजी व्यक्ति ओम प्रकाश राय के किशनगंज स्थित आवास की भी तलाशी ली गई है। तदनुसार लेखा लिपिक खुर्रम सुल्तान के पटना स्थित आवास की तलाशी ली गयी। उपरोक्त ठिकानों की तलाशी के दौरान प्राथमिकी में वर्णित चल/अचल संपत्ति के साथ – साथ निम्नांकित चल/अचल संपत्ति एवं इसके कागजात भी बरामद किये गये हैं। (पटना वसंत विहार कॉलोनी आर०पी०एस० स्कूल रोड स्थित संजय कुमार राय के आवास की तलाशी में निम्नांकित नगद /जेवरात तया अन्य सामान जय्त किया गया। नकद बरामदगी 1 करोड़ 33 लाख 77 हजार रुपया सोने, चाँदी के जेवरात 16 लाख 70 हजार रुपया.एच.डी.एफ.सी. बैंक के लॉकर एवं लॉकर के कागजात, जगदेवपथ पटना स्थित फ्लैट के कागजात किशनगंज में संजय कुमार राय द्वारा किराये के मकान से (मकान मालिक लोबिन चन्द्रदास मोहल्ला रुइढासा मैदान, हेलीकिड्स स्कूल) तलाशी के क्रम में नगद तथा अन्य सामान जब्त किया गया है। नकद बरामदगी 61 हज़ार रुपए, बैंक से संबंधित कागजात।

किशनगंज में संजय कुमार राय द्वारा अपने निजी व्यक्ति ओम प्रकाश राय, आशीष यादव मोहल्ला लाइनपारा थाना नगर किशनगंज के मकान पर किराये पर लिये गए आवास से तलाशी के क्रम में निम्नांकित नगद /जेवरात तथा अन्य समान जब्त किया गया है। नकद बरामदगी 03 करोड़ 02 लाख रूपया, एक डायरी जिसमें रिश्वत के लेनदेन से संबंधित हिसाब किताब है।

किशनगंज में खुर्रम सुल्तान लेखा लिपिक, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमण्डल किशनगंज (वन) के मोहल्ला लाइनपारा स्थित आवास (संजीव कुमार के मकान में किराया पर) से तलाशी के कम में निम्नांकित नगद/जेवरात तथा अन्य समान जब्त किया गया है। नकद बरामदगी 16 लाख रूपया, 13 महँगी घड़ी, रिश्वत के लेनदेन संबंधी कागज के पुर्जे खुर्रम सुल्तान, लेखा लिपिक ग्रामीण कार्य विभाग प्रमण्डल, किशनगंज (वन) के पटना इन्द्रपुरी रोड नं०-10, हर्षवर्धन अपार्टमेंट फ्लैट सं0-501 एवं 502 स्थित आवास से तलाशी के क्रम में नगद /जेवरात तथा अन्य समान जब्त किया गया है। नकद बरामदगी 80 लाख रूपया, सोने एवं चॉदी के जेवरात कुल मूल्य करीब 17 लाख रूपया, केनरा बैंक में एकाउंट तथा लॉकर, पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट के कागजात। जमशेदपुर में पत्नी के नाम से फ्लैट के कागजात। पत्नी उषा रॉय के नाम से मौजा मोहम्मदपुर बरौतपुर, पटना सिटी, पटना खाता नं०-153, प्लॉट नं0-36, रकवा -9.37 डि.कय जमीन डीड सं0-9993 दि०28.08.21, अनुमानित कीमत 18 लाख 75000 हज़ार, पत्नी उषा रॉय के नाम से मौजा एम०उजियारपुर, कसबा पूर्णियां सदर पूर्णिया खाता नं०-234, प्लॉट नं0-452, रकवा-88.2 डि०कय जमीन हीड सं0-12717 दि०21.08.21, अनुमानित कीमत 29 लाख 11 हजार 650 रुपया। पुत्री जया रॉय के नाम से गौजा एम०उजियारपुर, कसबा पूर्णियां सदर पूर्णियां खाता नं०- 234, प्लॉट नं0-452, रकवा 47.25 डि०कय जमीन डीड सं0-12718 दि०21.08.21, अनुमानित कीमत 14 लाख 18 हज़ार रुपए। संपति का विवरण स्वयं के नाम से एस०बी०आई०में जमा शेष राशि 8 लाख रुपए, पत्नी उषा रॉय के नाम से एस०बी०आई०में जमा शेष राशि 9 लाख 50 हज़ार, पत्नी उषा रॉय के नाम से इंडियन बैंक में जमा शेष 5 लाख, स्वयं एवं पत्नी उषा रॉय के नाम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में जमा शेष राशि 3 लाख 35 हज़ार, स्वयं के नाम से एच०डी०एफ० सी० बैंक में जमा शेष राशि 6 लाख 15 हज़ार रुपए, स्वयं के नाम से हुण्डई केटा वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर-बीआर 01डीएफ-2641) का अनुमानित मूल्य 12 लाख रुपए, विभिन्न वित्तीय संस्थानों में स्वयं एवं पत्नी के नाम से निवेशित राशि 5 लाख रुपए।

इस प्रकार इनके विरुद्ध अबतक की तलाशी के कम में इस कांड के प्रा० अभि० संजय कुमार राय के पास से पटना एवं किशनगंज आवास से कुल चार करोड़ छत्तीस लाख अड़तीस हजार रू०) तथा इनके कार्यालय के लेखापाल खुरम सुल्तान के पटना एवं किशनगंज स्थित आवास (छियानवें लाख)रू नकद राशि की बरामदगी की जा चुकी है। इस प्रकार इस छापामारी में अबतक कुल (पाँच करोड़ बत्तीस लाख अड़तीस हजार रूपया) की बरामदगी की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *