• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा के सहायक शिक्षक नीम लाल गणेश के सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोधा में शनिवार को विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त शिक्षक नीमलाल गणेश को भावभीनी विदाई दी गई। उक्त समारोह में विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं, अभिभावकों और स्कूली बच्चों ने भाव पूर्ण एवं नम आंखों से उनके कार्यों को स्मरण करते हुए उन्हें शुभ विदाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। स्कुल के बालिकाओं ने स्वागत गान कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिसके बाद विद्यालय के शिक्षक मिथिलेश गणेश ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद कक्षा नौ की छात्रा प्रेक्षा कुमारी द्वारा सेवानिवृत शिक्षक नीमलाल गणेश के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय भैंसलोटी के प्रधान शिक्षक नीलेश भारती ने सेवानिवृत शिक्षक नीम लाल गणेश के जीवन के बारे परिचय देते हुए प्रशस्ति पत्र पढ़ा। इस दौरान उनकी कर्मठता, त्याग, सहनशीलता, सरल स्वभाव, सदैव प्रसन्न दिखना, कभी क्रोध न करना जैसे प्रशंसनीय कार्यों को याद किया गया।

इस दौरान अपने विचार रखते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कामख्या प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। हम नीमलाल गणेश से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे। इस दौरान शिक्षक बृजेश सिंह, अर्जुन पासवान, जितेन्द्र गणेश आदि के अलावे विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य पांडव झा ने भी अपने विचार रखे। वहीं अपने सम्मान में रखे गए उक्त कार्यक्रम में अपने अर्धांगनी के साथ पहुंचे सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक नीमलाल गणेश ने विद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर अतिथियों व विभिन्न शिक्षकों ने सेवानिवृत शिक्षक को माला पहनाकर, शाल ओढ़ाकर व बुके देने के साथ कई उपहार भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व  मुखिया  बेचन यादव, दिनेश साह, मुनि लाल, बजरंगी राजभर आदि स्थानीय ग्रामीण मौजुद थे।

वही मंच संचालन की भूमिका फ़तहुल बारी ने बखूबी निभाई। इस दौरान सुमन भारती, श्याम सुंदर यादव, उमेंद्र आजाद, भीम रजक, चंद्रशेखर, पूर्णिमा रानी दास, करुण कुमार, विनोद कुमार गुप्ता, प्रदीप्ता दत्ता, डॉ अरशद नूर, हेमंती लाहिड़ी, पिंकी कुमारी, रतना चंदा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *