• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के उमवि बैरागीझाड़ के छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्त बिहार पर निकाली रैली, संविधान दिवस कार्यक्रम भी किए आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

आदर्श विद्यालय के तौर पर प्रतिष्ठापित ठाकुरगंज प्रखंड में सखुआडाली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागीझाड़, ठाकुरगंज के प्रांगण में नशा मुक्त बिहार, एफएलएन एवं संविधान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा नशा मुक्त बिहार से संबंधित जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें विद्यालय के पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को नशे से संबंधित होने वाली परेशानियों एवं अन्य संबंधित समस्याओं से रूबरू कराया। उसके बाद विद्यालय के प्राचार्य जहांगीर आलम द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को नशे से दूर रहने एवं अपने अपने अभिभावकों को इन जानलेवा कुरीतियों से अलग रहने के लिए संकल्प दिलाया गया। तत्पश्चात वर्ग दो के बच्चों का गुणवत्तापूर्ण शिक्षण हेतु एफएलएन कार्यक्रम से संबंधित बच्चों के अभिभावकों के समक्ष कुशल पठन-पाठन की गतिविधियों का एक से बढ़कर एक प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसमें भाषा, गणित एवं पर्यावरण से संबंधित कई गतिविधियों को पेश किया गया। वर्ग दो के एफएलएन कार्यक्रम की रोचकता को बढ़ाने के लिए इसी वर्ग के बच्चे एवं बच्चियों के अलग-अलग ग्रुप का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया छोटे-छोटे बच्चों और बच्चियों की कलात्मक नृत्य देखकर उपस्थित अभिभावक अभिभूत हो गए। अंत में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को संविधान की विशेषताओं एवं इसकी आवश्यकता पर व्याख्यान दिया गया।

उपर्युक्त सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में विद्यालय की शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक नूर इस्लाम एवं नव पदस्थापित शिक्षक सुनील कुमार की महती भूमिका रही। उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य जहांगीर आलम, बसंती कुमारी, तारा देवी, मधुलता कुमारी, मांगन दास, शिव कुमार गुप्ता, रफीक आलम, बैजनाथ मंडल आदि सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *