सारस न्यूज, किशनगंज।
गुरुवार को ठाकुरगंज नगर मस्तान चौक स्थित मुस्कान अल्ट्रासाउंड सेंटर में चिकित्सक व रेडियोलॉजिस्ट के बिना रोगियों के अल्ट्रासाउंड कराने की शिकायत पर सीएचसी ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने जांच की। इस संबंध में डॉ अनिल कुमार ने बताया कि प्रखंड के पथरिया पंचायत के निवासी मो इजहार द्वारा लिखित शिकायत पर मुस्कान अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की गई है। लिखित शिकायत में दर्ज सभी पहलुओं सहित अन्य कई बिंदुओं पर स्थलीय निरीक्षण कर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन किशनगंज को सौंपा जाएगा। उसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि बुधवार देर रात मुस्कान अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराने आए पथरिया निवासी द्वारा आरोप लगाया गया था कि उनके परिजन का बिना चिकित्सक व रेडियोलॉजिस्ट के बिना अल्ट्रासाउंड कराया गया था। जिसका विरोध करने पर आसपास के लोग जमा हो गए थे और काफी समय बीतने के बाद मामला शांत हुआ था। शिकायतकर्त्ता का आरोप था कि सबसे पहले मस्तान चौक स्थित नियाज मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने गए थे। लेकिन उस समय चिकित्सक नही रहने के कारण उन्होंने अल्ट्रासाउंड करने से मना कर दिया था। उसके बाद मुस्कान नर्सिंग होम के कर्मियो द्वारा चिकित्सक होने की बात कहकर अल्ट्रासाउंड कराने लाया गया था। लेकिन उक्त नर्सिंग होम में न चिकित्सक था और न ही रेडियोलॉजिस्ट था, उसके बावजूद अल्ट्रासाउंड कर रहे थे, जिसपर इसका विरोध जताया गया। उन्होंने बताया कि इसकी लिखित शिकायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से की गई है।