सारस न्यूज, किशनगंज।
अंचल ठाकुरगंज के सखुआडाली पंचायत के ओझाभिट्टा गांव के बगल बहने वाली महानंदा नदी को तैर कर पार करने के दौरान एक युवक के नदी में डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना गुरुवार की संध्या 5 बजे की बताई जा रही है। जब ओझाभिट्टा गांव का युवक गोविंद सिंह उम्र 35 वर्ष पिता दिनेश सिंह महानंदा नदी के उस पार पोठिया प्रखंड के चमरानी गांव से अपनी मां के लिए दवा लेकर नदी पार कर रहा था तो महानंदा नदी के गहरे पानी में डूब गया। युवक को डूबते स्थानीय लोगों ने भी देखा पर युवक को डूबने से नहीं बचा पाया। इस बीच युवक के स्वजनों को उक्त घटना की सुचना दी गई। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजा अनवर, ग्रामीण एवं उनके स्वजन अपने स्तर से नदी में खोजबीन किए लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हुआ। उसके बाद इस घटना की जानकारी गुरुवार की देर रात सीओ ओमप्रकाश भगत को दी गई। जानकारी के मुताबिक़ सीओ ओमप्रकाश भगत ने इसकी जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी। सुचना मिलने पर शुक्रवार को सुबह एसडीआरएफ की सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन टीम हवलदार अवधेश सिंह के नेतृत्व में अशोक कुमार शर्मा, संजय कुमार राम, भीम पासवान, चंद्रशेखर रजक, संदीप कुमार दास एवं मुकेश कुमार मौके पर पहुंच सर्च अभियान चलाया पर समाचार लिखे जाने तक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है।
सखुआडाली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजा अनवर ने बताया कि युवक गोविंद सिंह विधाननगर के एक चाय फैक्ट्री में काम करता था। धान रोपनी के लिए वह विगत 15 दिन पुर्व अपने घर आया हुआ था। आशंका जताई जा रहा है कि युवक की मृत्यु नदी में डूबने से हो गई। युवक के शव को बरामद के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सीओ ओमप्रकाश भगत के निर्देश पर घटनास्थल पर राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी को स्थानीय गोताखोरों के साथ भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। वहीं युवक गोविंद सिंह के स्वजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
उक्त घटना की पुष्टि करते हुए अंचल पदाधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि शव बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। स्थानीय स्तर पर भी खोजबीन की जा रही है लेकिन पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि क्योंकि काफी देर हो चुकी है, इसलिए युवक के बचने की संभावना नहीं है।