सारस न्यूज, किशनगंज।
बुधवार को ठाकुरगंज अंचल व थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुर पंचायत वार्ड नंबर आठ नूरी चौक के समीप ईदगाह मेला मैदान की जमीन पर गत कई वर्षों से अवैध रुप से बसे अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया गया। इस मौके पर जिला वज्र वाहन के साथ अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत, ठाकुरगंज थानाअध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु, राजस्व अधिकारी मनीष कुमार चौधरी, दंडाधिकारी के रुप में प्रतिनियुक्त प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा व राजस्व कर्मचारी मंजर आलम सहित भारी पुलिस बल तैनात थे।
अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने को ले प्रशासन जेसीबी मशीन भी लाया गया था पर प्रशासन को बल प्रयोग नहीं करना पड़ा और स्वतः अपना मकान तोड़कर कर ईदगाह मेला मैदान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 में ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा द्वारा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशनगंज में ईदगाह मेला की जमीन पर कई लोगों द्वारा जबरन कब्जा करते घर बना लेने की शिकायत की गई थी एवं ईदगाह मेला मैदान की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आवेदन दिया था। इस आवेदन के आलोक में वर्ष 2020 में ईदगाह मेला जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को पत्र देकर जमीन को खाली करने का आदेश भी दिया गया पर अतिक्रमणकारियों द्वारा बार-बार जमीन खाली करने का आश्वासन दिया गया पर खाली नहीं किया गया। अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाए जाने के कारण इस बात की शिकायत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा व उनकी टीम द्वारा जिला पदाधिकारी से शिकायत की गई थी जिस पर अंचल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गई और निर्धारित समय पर जमीन नहीं खाली किए जाने पर उक्त कार्रवाई की।
इस संबंध में अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत ने बताया कि मोहम्मद मुस्तफा द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी निर्धारण परिवाद संख्या 660 पर संज्ञान लेते हुए बुधवार को कनकपुर पंचायत के ग्राम मौजा- गोथरा, खाता संख्या- 416 खेसरा- 3829, रकवा- 1 एकड़ गैरमजरूआ जमीन पर 6 परिवारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त वर्णित भूमि पर रुस्तम उर्फ बबलू, मैहमुद आलम, मो आजम, इरफान आलम, मो हसीब आलम एवं मो बसीर पर बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा 3 के तहत अतिक्रमण भूखंड को मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई की गई। वहीं उक्त कार्रवाई के दौरान उपरोक्त अधिकारियों के अलावा वज्र वाहन प्रभारी सरवन कुमार, पुअनि सिकंदर प्रसाद आदि सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।