सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन कलकतिया फॉर्म स्थित श्री श्री दक्षिणा श्यामा काली माता मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष पूजा अर्चना, आमंत्रित कलाकारों द्वारा झांकी, भजन संध्या, महाप्रसाद का वितरण, भंडारा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए काली मंदिर प्रबंधक कमेटी के शिवकुमार सोनकर ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व 2016 में कोलकाता के कारीगरों द्वारा मंदिर का निर्माण कर मां काली की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित की गई थी।
जिसके बाद से प्रत्येक वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन कर भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर मां काली की विशेष पूजा का आयोजन व श्रृंगार किया जाएगा।
हर साल श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए भव्य पंडाल, बिजली व फूल से मंदिर व मंदिर प्रांगण की सजावट तथा गर्मी से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल व पंखे की उचित व्यवस्था की गई है। स्थानीय नगर क्षेत्र व दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र सहित पड़ोसी देश नेपाल व पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां के मंदिर में माथा टेकने आते हैं।
शिवकुमार सोनकर ने बताया कि मेरे स्वर्गीय माता नथुन देवी को उक्त स्थल में माता की मंदिर स्थापित करने के स्वप्न मिलने के बाद यहां मां काली की मंदिर स्थापित की गई है। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काली प्रसाद सोनकर, दशरथ प्रसाद सोनकर, नन्दलाल सोनकर, शिव कुमार सोनकर, राजकुमार सोनकर, सूरज कुमार सोनकर, लखी नारायण सोनकर, राजेंद्र पोद्दार, ब्रजेश कुमार सिंह, अतुल सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, पवन कुमार सोनकर, कैलाश नाथ सोनकर आदि सक्रिय दिखे।