Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के कलकतिया फॉर्म काली मंदिर में अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण की चोरी की घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी ठाकुरगंज पुलिस।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कलकतिया फॉर्म में मां काली मंदिर में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के पहरे पर कई सवाल खड़े किए हैं। लगातार चोरों के आतंक से शहर के लोग काफी परेशान हैं। कल तक जो चोरी लोगों के घरों में हुआ करती थी अब वह मंदिर तक पहुंच गई है। चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा। चोरों ने मां काली मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने मां की प्रतिमा में पहनाए गए लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के गहने चुरा लिया। चोरी की जानकारी तब हुई जब सुबह मंदिर के  व्यवस्थापक शिव कुमार सोनकर सो कर उठे, उन्हें मंदिर का दरवाजा खुला मिला जिसके बाद छानबीन की तो माँ काली की प्रतिमा में पहनाये गए सभी सोने के गहने सहित जीभ में लगी सोने की परत भी चोरो ने चुरा लिए। वही घटना की सूचना मिलने के बाद भक्तो का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया। वही चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु भी घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।

हालांकि चोरी की सारी घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की गतिविधियां कैद हो गई हैं। इस दौरान सीसीटीवी चेक करने पर दो संदिग्ध को चिन्हित किया है, हालाँकि दोनों संदिग्ध मुह पर गमझा बांधे हुए दिखे। इस मामले में मंदिर के व्यवस्थापक सह निर्माण कर्ता सदस्यों में से एक शिव कुमार सोनकर ने बताया कि मंगलवार की रात मंदिर में ताला लगाकर सभी लोग चले गए। सुबह देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। माता रानी का सोने का मंगलसूत्र, नथुनी, गले में पड़ा हार सहित माता के जीभ पर जो सोने की परत चढ़ी हुई थी वह चोर लेकर भाग निकले।

इस मामले को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। साथ ही लोगों ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल पर हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले को लेकर छानबीन शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *