सारस न्यूज, किशनगंज।
खेतों एवं विभिन्न चौक चौराहों पर कम दाम पर बिचौलिए को अनाज बेचने वाले किसानों की तकदीर बदलने वाली है। ठाकुरगंज नगर के वार्ड नं एक ब्लॉक रोड पर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में आधुनिक बाजार के रूप में विकसित करने का कार्य लगभग पुर्ण हो चला है। फसल उत्पाद की बेहतर बाजार मूल्य एवं बाजार मंडी को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार के द्वारा जर्जर कृषि उत्पादन बाजार समिति में कई तरह के कार्य कराए जा रहे हैं। बाजार के आधुनिकीकरण के लिए मार्केटिंग यार्ड में निर्माण कार्य की जिम्मेवारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी गई है। कृषि उत्पादन बाजार समिति के आधुनिकीकरण के साथ ही इसे नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग (ईएनएएम) से जोड़ा जाएगा। इससे यहां के किसान अपना अनाज देश स्तर पर बेच सकेंगे। देश स्तर पर होने वाले कृषि टेंडर में यहां के किसान सीधा भाग ले सकेंगे। जिससे किसानों को अपने उत्पाद का बेहतर मूल्य मिल सकेगा। किसान बिना कोई कर चुकाए अपने उत्पाद को लाकर खरीद व बिक्री कर सकेंगे। बाजार को ईएनएएम से जोड़े जाने के कारण किसान देश के किसी क्षेत्र के कारोबारी से कारोबार कर सकेंगे।
इस संबंध में ठाकुरगंज नगर स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में निर्माण कार्य के कार्यकारी एजेंसी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, कार्य प्रमंडल कटिहार के कनीय अभियंता संजय कुमार ने बताया कि कृषि उत्पादन बाजार समिति को आधुनिक बनाने के लिए दो चरणों में कार्य कराया जाएगा। पहले चरण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत कृषि उत्पादन बाजार समिति (विघटित), ठाकुरगंज के मार्केटिंग यार्ड प्रांगण में चहारदीवारी, पीसीसी सड़क, नाला, मुख्य द्वार, चबूतरा, शौचालय ब्लॉक, स्टाफ रूम आदि कार्य कराए जा रहे हैं। जिसकी प्राक्कलित राशि 4.02 करोड़ है। इस कार्य को सितंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि फेस टू में कृषि बाजार उत्पादन समिति का लुक बदल जाएगा। बाजार समिति प्रांगण में 15 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। एक साइड में नई दुकान बनाई जाएगी। बारिश के पानी का संग्रह करने की व्यवस्था की जाएगी। परिसर के अंदर कचड़ा प्रबंधन को लेकर कंपोस्टिंग मशीन लगाई जाएगी। जहां परिसर के कचड़े को जमा कर खाद बनाया जा सके। खाद परिसर में कारोबार करने के लिए आने वाले किसानों के बीच बेचा जाएगा। उन्होंने बताया कि वेंडिंग प्लेटफार्म का विस्तार होगा।
किसानों को बैठक कर उत्पाद बेचने के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की तरह वेंडिंग प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा। बाजार समिति प्रांगण को सौर उर्जा से जगमग किया जाएगा। इसके साथ ही पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरा से भी लैस किया जाएगा।
बताते चलें कि 2006 में राज्य सरकार ने ठाकुरगंज समेत राज्य के सभी कृषि उत्पादन बाजार समिति को भंग कर दिया था। उस समय शहर में प्रवेश करने पर बाजार समिति का कर लिया जाता था। अब बाजार समिति को पूरी तरह से कर मुक्त रखा गया है। यहां कोई भी बड़े- छोटे किसान बिना कर चुकाए कारोबार कर सकेंगे। यह बाजार पूर्ण रूप से निःशुल्क बाज़ार के रुप में कार्य करेगा।