सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज अंर्तगत पथरिया पंचायत के खुनियाभिट्टा गांव के ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन के नेतृत्व में सीओ ओमप्रकाश भगत को अपने गांव को चेंगा नदी से कटाव से बचाव हेतू एक आवेदन दिया है। बुधवार को अंचल कार्यालय पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों में सुशील सिंह, संतोष सिंह, बालक मुर्मू, सुलोचन मुर्मू, पवन सिंह, विशु लाल सिंह, चुरका मुर्मू आदि ने बताया कि खुनियाभिट्टा गांव चेंगा नदी किनारे स्थित है। कुछ वर्षो में चेंगा नदी का कटाव इतना बढ चुका है कि गांव के समीप स्थित सड़क नब्बे फीसदी कट चुकी है। जिससे ग्रामीणों के लिए यातायात का मार्ग अवरूद्ध हो चुका है। बरसात के बाद नदी का जलस्तर कम होने के बावजूद भी नदी का तटीय भाग कटाव का बदस्तूर जारी है। नदी की धारा एक तरफ हो जाने के कारण गांव पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है। अगर नदी की धारा दूसरी तरफ नहीं मोड़ी गई तो नदी कटाव गांव के सभी घरों को अपने में समा लेगा।

ग्रामीणों ने बताया कि हम ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति खराब है। जैसे तैसे हमलोग अपना जीवनयापन करते है। अगर नदी के कटाव निरोधी कार्य जल्द नहीं कराए गए तो हम सभी ग्रामीण बेघर हो जायेंगे। नदी के कटाव से रक्षा हेतू सीओ को ज्ञापन सौंपते हुए जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर हम लोगों ने गुहार लगाई है।
वहीं इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या से डीएम, आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी को अवगत कराया गया है। इसके साथ बाढ़ व जल निस्सरण विभाग के अभियंता को सूचित किया गया है। जल्द उनके कनीय अभियंता द्वारा स्थल का निरीक्षण करके कटाव बचाव उपाय किए जाएंगे।
