सारस न्यूज, किशनगंज।
काली पूजा एवं दीपावली के पावन अवसर पर नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नम्बर एक स्थित गांधी नगर में नवनिर्मित मां काली माता मंदिर में मां काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का धार्मिक आयोजन किया गया। प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम के तहत रविवार को स्थानीय श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा गांधीनगर स्थित नवनिर्मित काली मन्दिर परिसर से आरम्भ होकर नगर की मुख्य मार्गो से गुजरते हुए भातढाला पोखर पहुंची। श्रद्धालुओं ने भातढाला पोखर से जल भरा और वापस मन्दिर पहुंचे। इस दौरान भक्तों की भाड़ी भीड़ देखने को मिली। यात्रा में शामिल लोगों ने काली मां के गगनभेदी नारे लगाए। नगर परिक्रमा भ्रमण करते हुए सभी मंदिर परिसर पहुंचे। जहां विधिवत रूप से प्राण प्रतिष्ठा कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गांधी नगर मन्दिर निर्माण में मुख्य रूप से कपिल मण्डल, कपिल पासवान, किशोरी सहनी, अशर्फी सहनी, सिक्को पासी, रामपुकार साह आदि वार्ड के लोगों की महत्ती भूमिका निभाई है। कलश यात्रा में पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकन्दर पटेल, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, आशालता हेम्ब्रम, कृष्ण कुमार सिन्हा आदि लोगों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में भक्तगण शामिल थे।
