सारस न्यूज, किशनगंज।
प्रखंड ठाकुरगंज के चार ग्राम पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत द्वितीय ग्राम सभा की विशेष बैठक आयोजित की गई। ग्राम पंचायत योजना तैयार करने एवं ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर वर्ष 2023- 24 के लिए योजनाओं को अपडेट कराने को ले संबंधित पंचायत भवन में ग्राम सभा आयोजित हुई। प्रखंड के मालीनगांव में तौहीद आलम, बरचौंदी में सुंदरी देवी, तातपौआ में अलीना खातुन तथा पटेश्वरी में निखत प्रवीण की अध्यक्षता में संबंधित पंचायत भवनों में द्वितीय ग्रामसभा का आयोजन कर विकास की योजनाओं का चयन कर प्रस्ताव लिया गया। सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्रामीणों द्वारा दिए गए योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को लिया गया। इस संबंध में बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि ग्राम सभा में 2023-24 अंर्तगत ग्राम पंचायत व गांव के सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिए योजनाओं के चयन के लिए ग्राम सभा आयोजित की जा रही है। इसके तहत गांव के विकास में प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायत को एक साल में विकास की कार्य योजनाओं चयन लोगों द्वारा तय किए जाते है। जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत के विकास कार्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बरचौंदी के मुखिया प्रतिनिधि बिरेंद्र सिंह सुंदरी बताते हैं कि ग्राम सभा के दौरान ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत जीपीडीपी योजना, 15वीं वित्त योजना, मनरेगा के तहत जन कल्याणकारी, लाभकारी संतुलित समावेशी, पंचायत के समुचित विकास को लेकर कई योजनाओं का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में उपस्थित पंचायत के गणमान्य लोगों के साथ चर्चा कर सरकार द्वारा चल रहे दर्जनों महत्वाकांक्षी योजनाओं का चयन किया गया हैं। इस मौके पर संबंधित पंचायत सचिव, लेखापाल सह आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक, तकनीकी सहायक, स्कूल के प्रधानाध्यापक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, आंगनवाड़ी सेविका, एएनएम, जीविका दीदी, आशा कर्मी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।