Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के ट्रैफिक को सुदृढ़ बनाने को ले थाने में की गई बैठक

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

रविवार को आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में नगर के ट्रैफिक को सुदृढ़ बनाने को ले पुलिस प्रशासन ने नगर के मुख्य सड़कों पर चलाने वाले दुकानदारों, स्थानीय वार्ड पार्षद व स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी प्रसाद अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर बैठक में नगर पंचायत ठाकुरगंज के विभिन्न मार्गों पर लगने वाले जाम की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस रणनीति बनाई गई। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने बाजार की मुख्य सहित शाखा सड़कों पर जाम से कैसे निपटा जाय इसको लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव लिए एवं दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से सड़क पर बाईक, टेम्पू व टोटो को नहीं खड़ा करने, दुकान को सड़क की ओर बढ़ा कर अतिक्रमण नहीं करने, सड़क पर पूर्व से लगे बिजली व टेलीफोन के खंभे को हटाने, टेम्पू व टोटो का पड़ाव को चिन्हित करने, मोटरसाइकिल स्टैंड को चालू करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इस दौरान थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि सोमवार से जाम की समस्या को लेकर एक सप्ताह तक माइकिंग कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद यदि लोग नहीं मानते हैं तो दोषी लोगो को दण्डित कर उनपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

वही नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि ट्रैफिक जाम की वजह से आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोटरसाइकिल रोड पर न लगाये। दुकानदार अपने क्षेत्र में ही सामान को लगाये। नगर के चिन्हित स्थलों पर पार्किंग एवं नो पार्किंग जोन का बोर्ड लगाया जाएगा। उन्होंने ग्राहकों को रोड पर मोटरसाइकिल लगाने के लिए मना करने हेतु दुकानदारों से अपील करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने राहगीरों के कई परेशानियों की समस्याओं को दूर करने के सुझाव दिए। बैठक के दौरान पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह, पूर्व उपमुख्य पार्षद कृष्ण कुमार सिन्हा, जिला कांग्रेस सचिव रमेश जैन, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा, कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उत्तम दास, एसएसआई विजय सिंह, मनोज कुमार शर्मा, मनमोहन साह, कुंदन गुप्ता, विकास साहा, दीपक साह आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए अपने सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *