सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को प्रखंड के ग्राम पंचायत चुरली के नया टोला बालेश्वर फार्म स्थित काली मंदिर में 48 घंटे का अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व सुबह 10 बजे भारत- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र गांवों के सैकड़ों की संख्या में महिलाओं एवं कुमारी कन्याओं ने शोभा कलश यात्रा में भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन पुरोहित पुरुषोत्तम झा ने की। कलश शोभायात्रा मेची नदी के पवित्र घाट पर कलश में जल भरते हुए पुनः काली मंदिर प्रांगण स्थित हरिनाम संकीर्तन स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा में दर्जनों स्थानीय युवाओं ने हाथों में केसरिया ध्वज लिए गाजे- बाजे के साथ गगन भेदी जय श्रीराम के जयकारा लगाए। जिससे पूरे शोभायात्रा में भक्तिमय माहौल बना रहा। हरिनाम संकीर्तन के आयोजक कमेटी के सदस्य ने बताया कि दो दिवसीय समारोह में स्थानीय कीर्तन मंडली के अलावे नेपाल, टुन्नी दिघी, बागडोगरा व कुचबिहार की कीर्तन मंडली अखंड हरिनाम संकीर्तन में भाग लेंगे।

कार्यकम को सफल बनाने में बीर चंद्र महतो, दिलीप राजभर, हीरा ठाकुर, भूपली सहनी, राजेश साह, राजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।