• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के पटेशरी में युवती के साथ दुष्कर्म, पीड़िता के मां ने थाने में दिया आवेदन, मामला दर्ज कर जांच में जुटी ठाकुरगंज पुलिस।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के पटेशरी पंचायत के सोना चांदी गांव की 20 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा जोर-जबरदस्ती दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता के मां ने ठाकुरगंज थाना में मामला दर्ज कराया। ठाकुरगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं। पटेशरी पंचायत निवासी पीड़िता की मां ने ठाकुरगंज थाना में दिए गए आवेदन में बताया कि मेरा पूरा परिवार अपने भांजे की मृत्यु के उपरांत पूरा परिवार श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सालगुडी चले गए थे। इसी बीच 31 जुलाई 23 को करीब 03 बजे मेरी बेटी जो घर के देखभाल के लिए अकेली घर पर थी, मौके का फायदा उठाते हुए सोना चांदी पटेशरी निवासी रजाउल ने मेरी बेटी को अकेला पाकर मेरे ही घर में अंदर ले जाकर दुष्कर्म करते हुए दुपट्टे से उसका मुंह को बांधकर कपड़े फाड़ दिया। इस दौरान जोर-जबरदस्ती करने पर जब मेरी बेटी चीखने- चिल्लाने कही तब मेरी बेटी को मारते हुए उसके मुंह को और जोर से बांध दिया और पैर हाथ को बांध दिया। जब मेरी बेटी अपनी इज्जत को बचाने के खातिर संघर्ष करती हुए जोर लगायी और चिल्लाई तब मेरी बेटी की आवाज सुन पड़ोस के घर में आए मेहमान एक लड़की दौर कर आई तब तक मेरी बेटी अपने हाथ छुड़वा कर रजाउल जो कि नग्न अवस्था में था,उसे धक्का दे घर में गिरा कर घर के कमरे के बाहर की कुंडी को लगा दिया और इन सब को होते हुए पड़ोस के घर में आए मेहमान ने देखा। मेरी बेटी के कमरे की कुंडी को लगाने पर अंदर से रजाउल ने मेरे बेटी के गाली देने लगा और कहा कि मैं सबको देख लूंगा। कुंडी खोलो नहीं तो किसी रात को पूरा चमार के घर में आग लगा दूंगा। इसी बीच पड़ोस के एक युवक मजहर आलम मेरे घर में आकर उस दुष्कर्म करने के आरोपी को कमरे से आजाद कर दिया। वही ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने पीड़िता की मां के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं तहत ठाकुरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *