• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के पथरिया में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की रखी गई आधारशिला।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के पथरिया पंचायत में मुखिया अजय कुमार सिंह एवं प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से पथरिया गांव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के लिए आधारशिला रखी गई। प्रखंड समन्वयक हिमांशु कुमार ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू योजना अंतर्गत ठोस एवं तरल पदार्थ कार्यक्रम के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (डब्लूपीयू) के तैयार हो जाने के बाद पंचायत से संग्रहित कचरों को इसी इकाई में जमा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाएगा। इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी वार्डो में कचरा प्रबंधन को लेकर डोर टू डोर कचरा का उठाव किया जाना है। जिसमें पंचायत स्तर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं वार्ड स्तर पर स्वच्छताकर्मियों की बहाली कर ली गई है एवं इन्हें विभाग स्तर पर स्वच्छता कार्य के संपादन के लिए प्रशिक्षण भी दी गई हैं। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राम विनोद महतो, वार्ड सदस्य बिमला देवी, बबिता मरांडी, विश्वनाथ सिंह व अनिकेश कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवक्षक अख्तर आलम, प्रखंड वार रूम स्वच्छताग्रही असरार आलम, स्वच्छताग्रही डोली देवी आदि सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *