सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिला में जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से ठाकुरगंज के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम को चुना गया। रविवार को नामांकन प्रक्रिया सुबह दस बजे शुरु किया गया जिसमें पूर्व मंत्री सह पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम की ओर से कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने प्रस्तावक के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र के जांचोपरांत सही पाया गया। एकमात्र नामांकन दाखिल किए जाने के कारण जदयू के पूर्व मंत्री सह पूर्व जिलाध्यक्ष नौशाद आलम को निर्विरोध जदयू का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। नौशाद आलम इससे पूर्व में भी जदयू जिलाध्यक्ष थे। चुनाव प्रक्रिया के समय कोचाधामन के पूर्व जदयू विधायक मुजाहिद आलम, पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, छात्र जिलाध्यक्ष सह अधिवक्ता इतसार आलम, प्रमुख प्रतिनिधि जवादल हक, नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मो. सुफियान एवं अन्य जिला कार्यकारिणी सदस्य मतदाता के रूप में उपस्थित रहे। वहीं निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद एवं साधुवाद दिया तथा नई जिम्मेदारों को ईमानदारी पूर्वक निभाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि जिले में जदयू संगठन को मजबूत बनाया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने भी जदयू जिला अध्यक्ष नौशाद आलम को माला पहनाकर और बुके देकर बधाई दिया। इस अवसर पर जिला चुनाव पर्यवेक्षक पवन मिश्रा, कार्यालय पदाधिकारी रिजवान अहमद, दानिश इकबाल, मजलूम हक, मसुद आलम, तनवीर अहमल, नजरूल इस्लाम, परवेज आलम, नूर इस्लाम नूरी, हाफीज अनसार आलम, मनजुर आलम, नसीम अंसारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।