Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के मध्य विद्यालयों में समर कैंप का हुआ शुभारंभ, 2840 बच्चे होंगे लाभान्वित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरूवार को ठाकुरगंज प्रखंड में शिक्षा विभाग की पहल पर स्वयं सेवी संस्था प्रथम के सहयोग से सभी 104 मध्य विद्यालयों में समर कैंप का शुभारंभ हुआ। समर कैंप का शुभारंभ संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के द्वारा किया गया।
इस संबंध में बीईओ ठाकुरगंज सुनैना कुमारी ने कहा कि समर कैंप में कक्षा छ: एवं सात के भाषा तथा गणित में कमजोर बच्चों को वर्ग सापेक्ष एक महिने में दक्ष बनाने का कार्य शिक्षा सेवकों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है। इसके बिना समाज की मुख्य धारा से नहीं जोड़ा जा सकता है।
लेखापाल सुमित कुमार ने कहा कि समर कैंप शिक्षा विभाग की अच्छी पहल है। समर कैम्प में कक्षा 6 एवं 7 के कमजोर 15-15 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक व शिक्षासेवक के द्वारा एक महीने तक बुनियादी शिक्षा, खेल-कूद, योग, पेंटिग, सेल्फ डिफेंस आदि के गुर सिखाए जा रहे हैं। जिसमें निबंधित शिक्षा सेवकों द्वारा सात से नौ बजे तक कैंप के माध्यम से विभिन्न गतिविधि में भाषा एवं गणित रोचक तरीके से पढ़ाया जाएगा।उन्होंने बच्चों को इस अवसर का लाभ उठाने पर बल दिया।
प्रथम संस्था के डिविजनल कोर्डिनेटर रितेश कुमार ने बताया कि समर कैंप में भाषा एवं गणित में कमजोर बच्चों को दक्ष बनाने को ले प्रथम स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से ठाकुरगंज प्रखंड में 270 स्वयं सेवकों जिसमें 103 शिक्षा सेवक एवं आजाद इंडिया फाउंडेशन के शिक्षक, एससीसी कैडेट के सदस्य, कौशल युवा केंद्र के प्रशिक्षणार्थी, प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी के द्वारा 30 जून तक पढ़ाया जाएगा जिसमें 2840 बच्चे लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *