Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के महानंदा नदी छठ घाट का प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शुक्रवार को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को ले प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत एवं ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु दल बल के साथ  ठाकुरगंज प्रखंड के खरना गांव के समीप स्थित महानंदा नदी छठ घाट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सुमित कुमार ने छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षित रूप से पूजा करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि घाट में किसी भी तरह की गलत गतिविधि को होने न दिया जाए। हुड़दंग करने वाले को तुरंत चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराए। प्रशासन छठ
पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार और दृढसंकल्पित हैं। हुड़दंगी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। वहीं तीनों अधिकारियों ने नदी के तटीय क्षेत्र का भ्रमण कर साफ़ सफाई का भी मुआयना किया एवं कुछ स्थानों पर पड़े गंदगियों को अविलंब साफ़ रखने का आदेश पटेशरी के मुखिया को दिया।

सीओ ओमप्रकाश भगत ने समिति के सदस्यों को बैच एवं समिति के अध्यक्ष के द्वारा निर्गत पहचान पत्र लगाकर घाट में चारों ओर नजर रखने की बात कही एवं पोखर के अंदर एक बांस का घेराव अनिवार्य रूप से बनवाने को कहा ताकि कोई भी छठ व्रती उस बेड़ा को पार न कर सके एवं सुरक्षित पूजा अर्चना कर सके।

इस दरम्यान ठाकुरगंज थानाध्यक्ष ने भी छठ पूजा आयोजन समिति के सदस्यों से सदभावपूर्ण पूजा आयोजन करने की अपील करते हुए प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए पूजा की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने गोताखोर की भी उपलब्धता की भी बात कही। छठ घाट पर पटाखा पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।सभी घाटों में स्वच्छता का ध्यान रखा जाए। उन्होंने घाट जाने वाले मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था रखने का भी निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियो को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *