• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के 12 एकड़ भूभाग में बनेगा ईको व चिल्ड्रेन पार्क, अंचल ठाकुरगंज ने भूमि को किया चिन्हित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज नगर से सटे चुरली पंचायत के ऐतिहासिक चुरली झील प्रक्षेत्र में इको पार्क का निर्माण कार्य होगा,  इसमें इको पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरु होगा। पार्क बन जाने से अब चुरली में हर वर्ष आनेवाली विदेशी व अप्रवासी पक्षी भी चहकेंगे। इसके अलावा इको पार्क के साथ साथ चिल्ड्रेन पार्क बनेंगे जिससे  बच्चे भी पार्क, झूले, जिम आदि का आनंद ले सकेंगे।

डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर ठाकुरगंज के सीओ ओमप्रकाश भगत ने नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड नं एक से सटे चुरली झील के समीप कुल रकवा करीब 25 एकड़ में से 12 एकड़ भूमि चिन्हित किया है। सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि मनरेगा के पीओ सुशील कुमार सिद्धू के सहयोग से इको एवं चिल्ड्रेन पार्क की चिन्हित इस भूभाग का नक्शा व सीमांकन कार्य का संपादित किया गया है। डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशानुसार उक्त भूभाग में ईको एवं चिल्ड्रेन पार्क बनाने हेतु जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड से भौतिक स्थल पर सर्वे कराया गया है एवं इन्हें डीपीआर बनाने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि इको एवं चिल्ड्रेन पार्क के बीच तालाब, सुगंधित फूलों के बगीचे, पार्क में जॉगिंग के साथ-साथ सैर-सपाटा और मनोरंजन की व्यवस्था, तालाब में बोटिंग, वॉकिंग ट्रैक, पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेन एवं लाइटिंग की व्यवस्था के साथ ही लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन के लिए कैफेटेरिया भी उपलब्ध रहेगा। इन सबके अलावा इसमें आकर्षक कलाकृतियां, म्यूजिकल फव्वारा निर्माण और ड्रेनेज की भी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जल जीवन हरियाली के तहत जलीय भाग को सुरक्षित करने हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना चला रही है। ईको पार्क बनने से अब आनेवाले विदेशी पक्षी भीचहकेंगे। बाहर के पर्यटकों को भी लुभाया जाएगा।

अब झील की भूमि की प्रकृति वाला यह भूभाग पार्क के रुप में परिवर्तित होकर इसे एक जीवंत रूप देने की दिशा में प्रशासनिक पहल शुरु कर दी गई है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो बहुत जल्द इस पर कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *