• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज कॉलेज में नामांकन न होने पर विद्यार्थियों ने काटा बवाल, कॉलेज मार्ग को जाम कर जताया विरोध।

सारस न्यूज, किशनगंज।

मो हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज में स्नातक के छात्र- छात्राओं का विभिन्न संकायों में नामांकन न होने के मामले को लेकर सोमवार को कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बवाल काटा। इस क्रम में छात्र- छात्रा कॉलेज मार्ग पर धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर मौके पर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल पासवान व भाजपा के विवेक साहा मौके पर पहुंचे। इस दौरान द्वारा कॉलेज के शासी निकाय के सचिव सह अनुमंडल दंडाधिकारी तथा पूर्णियां विश्वविद्यालय के प्रभारी रजिस्टार से बातचीत के बाद मिले आश्वासन के बाद छात्र- छात्राएं माने और अपने घर लौटे।

दरअसल मामला पिछला शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में स्नातक के विभिन्न संकाय में एडमिशन से संबंधित है। 6 माह पूर्व छात्र- छात्राओं ने एडमिशन करवाया था। सोमवार को जब छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन के लिए कॉलेज पहुंचे तो 74 छात्र छात्राओं का नाम नामांकन सूची में ही दर्ज नहीं था। विद्यार्थियों ने अपना एक साल का समय बर्बाद होता देख बवाल काटना शुरू कर दिया और कॉलेज मार्ग जो ठाकुरगंज बाज़ार को जाती हैं, इस मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने छात्राें को काफी समझाया और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का पिछ्ले शैक्षणिक सत्र में एडमिशन न होने का एकमात्र कारण दो प्राचार्यो के प्रभार का पेंच है। विश्वविद्यालय ने अबरार आलम को कॉलेज का प्राचार्य नियुक्त किया है तो मुजम्मिल हक को न्यायालय द्वारा प्राचार्य बनने का फैसला सुनाया गया है। दोनों की आपसी रंजिश में छात्रों की पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही हैं, इससे उसके भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।

पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने बताया कि एसडीएम सह कॉलेज शासी निकाय के सचिव अभिताभ गुप्ता से बात हुई है। जिसपर उन्होंने दो दिनों के भीतर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि 74 छात्र- छात्राओं का एडमिशन न होना काफी चिंताजनक है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यदि दो दिनों के भीतर मामले को नहीं निपटाया गया तो इस मामले को मुख्यमंत्री तक पहुचाएंगे। इस मौके पर भाजपा के विवेक साहा, सन्नी झा, पुष्पराज सिंह, निहाल अख्तर, असरफ दानिश, नाजिया अफरोज, इश्मत परवीन, शीला कुमारी, फरहीन नाज आदि सहित अभाविप के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *