सारस न्यूज, ठाकुरगंज, किशनगंज।
ठाकुरगंज क्लब के पूर्व खिलाड़ी 55 वर्षीय देवज्योति दासगुप्ता के लंबी बीमारी के बाद निधन पर ठाकुरगंज क्लब के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। ठाकुरगंज क्लब के मुख्य संरक्षक सुब्रत लाहिड़ी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देवज्योति दासगुप्ता अपने जमाने के बहुत ही प्रतिभाशाली, उर्जावान खिलाड़ी के साथ-साथ काफी लोकप्रिय था।
90 के दशक में वे फुटबॉल एवं क्रिकेट के उम्दा खिलाड़ी रह चुके थे। उन्होंने ठाकुरगंज क्लब के नेतृत्व में राज्य के विभिन्न जिलों तथा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कई बड़े-बड़े शहरों में बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने नेपाल में भी कई फूटबॉल मैचों में भाग लेकर कई प्रतियोगिताओं में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। उनके निधन से हम सभी मर्माहत हैं।
वहीं पूर्व खिलाड़ी देवज्योति दासगुप्ता के निधन पर ठाकुरगंज क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष बाबुल दे, कोषाध्यक्ष प्रदीप्ता दत्ता, पूर्व सचिव जयंत लाहिड़ी, दीनानाथ पांडे व महाशंकर कामती, विकास पाल, अजय राय, ब्रजेश सिंह, परिमल देवनाथ, बिमल सिंह, तारक नाथ पांडे, क्लब के कप्तान विशाल राय, पूर्व कप्तान सौरभ दे व अयन चौधरी, पूर्व खिलाड़ी कार्तिक चौधरी, मुकेश गुप्ता, अभिनंदन गुप्ता, उत्तम रक्षित, पंकज गुप्ता, टीसीसी के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की।