ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर ट्रॉफी के पाँचवे नॉक ऑउट मैच ठाकुरगंज एनसीसी क्लब व सोनापुर (बंगाल) के बीच खेला गया। मैच में एनसीसी ठाकुरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया तथा सोनापुर बंगाल को क्षेत्ररक्षण दिया।
मैच देश के राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच की प्रथम पारी में एनसीसी ठाकुरगंज 20 ओवर में 213 रन बनाकर आल ऑउट हो गई। सोनापुर को 214 रन का लक्ष्य दिया। एनसीसी ठाकुरगंज की ओर से बल्लेबाज मुर्तजा ने 56 रन, राजू ने 40 रन एवं इरफान ने 24 रन बनाए। सोनापुर (बंगाल) के गेंदबाज कल्याण ने 3 विकेट व आशिष ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनापुर ने 14 ओवर 02 गेंद में सात विकेट खोकर 219 रन बनाए तथा 3 विकेट से मैच जीता। सोनापुर के बल्लेबाज के रूप में अब्दुल हमीद 79 रन एवं आशिष ने 61रन बनाए। एनसीसी के गेंदबाज एहसान ने 3 विकेट व सोनू ने 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच सोनापुर बंगाल टीम के अब्दुल हमीद को मिला जिन्होंने 41 गेंद में 79 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। जिन्हें कमिटी सदस्य शांतनु मंडल व सुशांतो साहा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मैच में अंपायर सुरेश झा व प्रेम चौधरी, थर्ड अंपायरिंग रोहित जायसवाल ने किया। स्कोरर रोशन साह, राजनारायण सिंह, विशाल चौधरी ने निभाई। कमेंटेटर मो वसीम, अनुभव गोस्वामी, प्रिंस बने। मैच को सफलतापूर्वक निभाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, अनिल साह, रोहित जायसवाल, बिटटू साह, संजीव झा, गोविंद चौधरी, अमरजीत चौधरी, सुशांतो साहा, ऋतिक चौधरी, गुड्डू ठाकुर, इंद्रजीत चौधरी आदि ने महती भूमिका निभाई।
सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एसोसियन द्वारा गांधी मैदान ठाकुरगंज में आयोजित ठाकुरगंज टी ट्वेंटी चैलेंजर ट्रॉफी के पाँचवे नॉक ऑउट मैच ठाकुरगंज एनसीसी क्लब व सोनापुर (बंगाल) के बीच खेला गया। मैच में एनसीसी ठाकुरगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया तथा सोनापुर बंगाल को क्षेत्ररक्षण दिया।
मैच देश के राष्ट्र गान से शुरू हुई। मैच की प्रथम पारी में एनसीसी ठाकुरगंज 20 ओवर में 213 रन बनाकर आल ऑउट हो गई। सोनापुर को 214 रन का लक्ष्य दिया। एनसीसी ठाकुरगंज की ओर से बल्लेबाज मुर्तजा ने 56 रन, राजू ने 40 रन एवं इरफान ने 24 रन बनाए। सोनापुर (बंगाल) के गेंदबाज कल्याण ने 3 विकेट व आशिष ने दो विकेट लिए। दूसरी पारी में अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए सोनापुर ने 14 ओवर 02 गेंद में सात विकेट खोकर 219 रन बनाए तथा 3 विकेट से मैच जीता। सोनापुर के बल्लेबाज के रूप में अब्दुल हमीद 79 रन एवं आशिष ने 61रन बनाए। एनसीसी के गेंदबाज एहसान ने 3 विकेट व सोनू ने 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच सोनापुर बंगाल टीम के अब्दुल हमीद को मिला जिन्होंने 41 गेंद में 79 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। जिन्हें कमिटी सदस्य शांतनु मंडल व सुशांतो साहा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मैच में अंपायर सुरेश झा व प्रेम चौधरी, थर्ड अंपायरिंग रोहित जायसवाल ने किया। स्कोरर रोशन साह, राजनारायण सिंह, विशाल चौधरी ने निभाई। कमेंटेटर मो वसीम, अनुभव गोस्वामी, प्रिंस बने। मैच को सफलतापूर्वक निभाने में अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, सचिव जहाँगीर आलम, संयोजक अमित सिन्हा, अरविंद झा, अनिल साह, रोहित जायसवाल, बिटटू साह, संजीव झा, गोविंद चौधरी, अमरजीत चौधरी, सुशांतो साहा, ऋतिक चौधरी, गुड्डू ठाकुर, इंद्रजीत चौधरी आदि ने महती भूमिका निभाई।
Leave a Reply