सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार का तबादला, नए थाना अध्यक्ष बने सतीश कुमार हिमांशु। पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी रहती है लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे होते हैं, जो अपने काम से लोगों के दिल में जगह बनाने में सफल रहते हैं। ऐसे पुलिस ऑफिसर का जब तबादला होता है तो पता चलता है कि उन्हें लोग कितन पसंद करते हैं। किशनगंज पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू ने ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार एवं पुलिस कार्यालय किशनगंज में पदस्थापन सतीश कुमार हिमांशु का जिले में बेहतर अनुसंधान/विधि व्यवस्था संधारण हेतु तबादला कर दिया गया है। ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार के तबादले की खबर सुनकर आम जनता में मायूसी का आलम छाया हुआ है। तेजतर्रार, ईमानदार व ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व आम जनता में मायूसी देखने को मिला। पद पर आसीन रहे तेज तर्रार, कर्मठ तथा मिलनसार ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार अपने लगभग 3 साल 3 महीने 27 दिन के कार्यकाल में ठाकुरगंज थाना में अपने काम से लोगों के दिल में जगह बनाने में सफल रहे हैं। आम जनता के साथ किए गए मित्रवत व्यवहार अपराधियों व अपराध पर अंकुश पाने में मिली सफलता जिसके तबादले की ख़बर सुनकर आम जनता में भी मायूसी हैं।
आपको बताते चलें कि ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार का तबादला प्रभारी हिन्दी/जन शिकायत/सामान्य/आर.टी.पी.एस./विधि-व्यवस्था/एच.आर.एम.एस.शाखा पुलिस कार्यालय किशनगंज किया गया है। वहीं किशनगंज पुलिस कार्यालय में पदस्थापित सतीश कुमार हिमांशु ठाकुरगंज थाने में नए थाना अध्यक्ष के रुप में अपना योगदान देंगे।

