सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश के आलोक ठाकुरगंज थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु, अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस बल ने भाग लिया। थाना परिसर के अंदर व्याप्त जंगल – झाड़ियों के साथ साथ यत्र- तत्र बिखड़े कचरे को सफाई किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते साफ सफाई पर स्थानसर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में प्रत्येक रविवार को सफाई अभियान चलाया जा रहा है। ताकि सभी कर्मी स्वच्छता के प्रति सजग रहे। क्योकि स्वच्छता स्वस्थ शरीर की जननी है। दूसरी ओर लगातार गर्मी बढने के कारण सर्प दंश के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसके प्रति लोगो को सतर्क व सजग करने हेतू स्वच्छता आवश्यक है। स्वच्छता अभियान के जरिए लोगो को स्वस्थ शरीर व सर्प दंश के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। कहा भी जाता है कि जहां स्वच्छता रहेगी वहां बीमारियो का प्रकोप नही रहेगा। क्योकि आसपास गंदगी रहने के कारण कई तरह के वायरस लोगो को बीमारी की चपेट में ले सकता है। इसलिए जब हम स्वयं स्वच्छ रहेगे तभी लोगो को स्वच्छ रहने के प्रति जागरूक कर सकते हैं।