Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज थाने के माटीखुरा गांव में मिले दो शव मामले में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन पर अज्ञात पर मामला दर्ज, एसडीपीओ ने भी गांव पहुंच गहन जांच के दिए निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जिरनगछ पंचायत के माटीखुरा गांव में सोमवार की अहले सुबह मिले दो शव मामले में ठाकुरगंज पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए  प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार के लिखित आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति पर कांड संख्या 149/22 दिनांक 29/08/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रशिक्षु पुलिस निरीक्षक जितलेश कुमार द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सोमवार के पहले सुबह थानाध्यक्ष द्वारा यह जानकारी मिली कि जिरनगछ पंचायत के माटीखुरा गांव में दो लोगों की हत्या की बात बताई गई। रविवार की देर रात ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत माटी खुड़ा गांव में हुए दो संदिग्ध हत्या की बात बताई गई। खबर मिलते ही घटनास्थल जिरनगछ पंचायत के माटीखुरा गांव में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

इस घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण जोसेफ मुर्मू ने  बताया कि रविवार की देर रात गांव में 6 से 7 की संख्या में चोर आए थे। पर ग्रामीणों की जगे रहने के कारण उनके द्वारा हल्ला-गुल्ला करने के बाद वह वहां से फरार हो गए। उसके बाद सब अपने-अपने घरों में सोने चले गए। पर जब वह सुबह शौचालय के लिए घर से निकले तो दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत से वह घबराकर तुरंत ठाकुरगंज थाना में इस बात की सूचना दी। वही स्थानीय ग्रामीण सुनील मुर्मू, सजला मरांडी, मंगलिया सोरेन आदि ग्रामीण भी यही बताते हैं कि उन्हें सोमवार की अहले सुबह दो लोगों की शव मिलने की खबर की जानकारी मिली।

वहीं मंगलवार शाम को उक्त मामले की पुलिसिया जांच के लिए एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी माटीखुरा गांव पहुंचे और संबंधित मामले में अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार को कई बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिया। इस संबंध में एसडीपीओ जावेद अनवर अंसारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है। अज्ञात पर मामला दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी हुई है। हत्या मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *