• Mon. Oct 6th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज थाने में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार आदर्श थाना ठाकुरगंज के प्रांगण में पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर हर वर्ष की भांति निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने की। उक्त बैठक में बीडीओ सुमित कुमार, मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिंमाशु ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी में डीजे बजाने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध है। जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाला जाएगा। विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों एवं चौक – चौराहों में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ एसएसबी के जवान तैनात रहेंगे। कोई भी असमाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजद नेता मुश्ताक आलम ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर निकलने वाली जुलूस ए मोहम्मदी से हमारे समाज को आपसी सौहार्द, शांति और सद्भाव का पैगाम पहुंचाना है। जुलूस के दौरान किसी भी तरह का बेहूरमति ना करे जिससे हमारे नबी की शान में कोई गुस्ताखी न हो जाए। इन्होंने कहा कि हमारा मकसद इंसानियत को आपसी मुहब्बत का पैगाम देना है ना कि समाज में नफरत फ़ैलाने की।

मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने पैग़म्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के पर्व को सद्भाव व भाईचारगी के माहौल में मनाने की अपील की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से फार्मासिस्ट नंद लाल शर्मा, वार्ड पार्षद अमित कुमार सिन्हा, भाजपा जिला महामंत्री बिजली प्रसाद सिंह, पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप साह व मनोज चौधरी, मो सोहराब आदि सहित अन्य स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *