• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज थाने में नए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु का स्वागत व पूर्व थानाध्यक्ष मोहन कुमार को दी गई भावभीनी विदाई।

सारस न्यूज, किशनगंज।

शनिवार को ठाकुरगंज थाना परिसर में एक समारोह का आयोजन कर आदर्श थाना ठाकुरगंज के नए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु का स्वागत व निवर्तमान थानाध्यक्ष मोहन कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर उपस्थित लोगो ने पूर्व थानाध्यक्ष मोहन कुमार के कुशल नेतृत्व के साथ तीन साल तीन महीने व 27 दिन के कार्यकाल की सराहना की तथा नए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु से बेहतर कार्य की अपेक्षा की। मौके पर अतिथियों ने बुके देकर तथा शॉल व माला पहनाकर दोनों पदाधिकारी को सम्मानित किया। इस दौरान पूर्व थानाध्यक्ष मोहन कुमार की विदाई में विभिन्न उपहारों से भरा सूटकेस प्रदान किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, निवर्तमान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल, सचिव मुस्ताक आलम, टीसीसी अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, जिप सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन, अधिवक्ता कौशल किशोर यादव, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील पासवान, क़ुर्लिकोट थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खां, जियापोखर थानाध्यक्ष संजना प्रसाद आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर नए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु का पूरे जोश के साथ स्वागत तथा निवर्तमान थानाध्यक्ष मोहन कुमार की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान पूर्व थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान ठाकुरगंज के लोगो के भरपूर प्यार एवं सहयोग को सराहा। नए थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु ने कहा कि वे सामाजिक लोगों से जो कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन के सहयोग करने पर विश्वास रखते है, के साथ कदम से कदम मिलाकर की बात कही। अंत में उन्होंने कहा कि कायदा प्लस कानून में रहकर सभी कार्य करें, पुलिस आपके हरसंभव मदद करने के खड़ी मिलेगी।

वहीं इस मौके पर टीसीसी के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो, पन्ना सिंह, मोहन सिंह, डॉ आशिफ सईद, शेखर चंद्र अग्रवाल, अमित सिन्हा, मंच संचालक जहांगीर आलम, अनिल महाराज, सैयद आलम, रोहित जायसवाल ,जितेंद्र यादव, प्रेम चौधरी, बिटटू साह, उत्तम दास, मो सलीम, अतुल सिंह, संजीव साह, मो गुलाम मोहिउद्दीन, अरूप कुंडू, बिजय अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, किशन बाबू पासवान, दिलीप जैन, अरुण सिंह, अजय राय, मयंक शांडिल्य, एसआई उमेश कुमार, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार व पुजा कुमारी, बिजय सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *