मंगलवार को एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर आदर्श थाना ठाकुरगंज परिसर में थानाध्यक्ष मोहन कुमार की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। समुदाय विशेष पर दिये गए बयान से उपजे हालात के कारण विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु आयोजित बैठक में नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत के अलावे मुख्य रूप से दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक शामिल थे।
बैठक की शुरुआत करते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने प्रखंड में आपसी भाईचारा बहाल रखते हुए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। राजद नेता मुस्ताक आलम, जदयू नेता निजामुद्दीन आदि ने नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल के द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। लेकिन उनलोगों ने आपसी सौहार्द न बिगड़े इसको लेकर हरसंभव सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में हमेशा से भाईचारा कायम रहा है और रहेगा।
नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि किशनगंज जिला अल्पसंख्यक बहुल जिला है। यहाँ सदियों से गंगा-जमुनी तहजीब चलती आ रही है और आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि हम आपसी सौहार्द की विरासत को कभी भी किसी भी कारणों से विवाद का कारण बनने नहीं देंगे और विश्व भर में इस मिसाल को बनाये रखने में हरसंभव प्रयास के लिए तत्पर थे और रहेंगे।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने सबों की बात सुनने के बाद कहा कि ठाकुरगंज के हालात पहले भी अच्छे रहे हैं और आज भी है। चंद लोग चिंगारी देने का काम करते हैं। जिसे चिन्हित किया जा चुका है। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। पुलिस लगातार जगह जगह पर गश्त लगा रही है। सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि सभी लोग शांत स्वभाव के हैं। उन्होंने इस दौरान पूरे सर्किल के पुलिस को लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है। भाजपा नेता विवेक साहा ने कहा कि सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर रहते आए हैं। अमन चैन बिगाड़ने वालो को पुलिस सीधे जेल भेजे। मौके पर पूर्व पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुखिया शौकत अली, पूर्व पार्षद अनिल महाराज, ब्रजेश कुमार सिंह, शिव कुमार यादव, मो निजामुद्दीन, कृष्ण कुमार सिन्हा, अमित सिन्हा, अतुल सिंह, मो कय्यूम, मिंटू सितारा, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार, संजना प्रसाद व पूजा कुमारी, सअनि सिकंदर प्रसाद, विनोद राम, विजय कुमार सिंह आदि शामिल थे।
सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार को एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर आदर्श थाना ठाकुरगंज परिसर में थानाध्यक्ष मोहन कुमार की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। समुदाय विशेष पर दिये गए बयान से उपजे हालात के कारण विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु आयोजित बैठक में नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत के अलावे मुख्य रूप से दोनों समुदाय के गणमान्य नागरिक शामिल थे।
बैठक की शुरुआत करते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने प्रखंड में आपसी भाईचारा बहाल रखते हुए प्रशासन को सहयोग करने की बात कही। राजद नेता मुस्ताक आलम, जदयू नेता निजामुद्दीन आदि ने नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल के द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की। लेकिन उनलोगों ने आपसी सौहार्द न बिगड़े इसको लेकर हरसंभव सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में हमेशा से भाईचारा कायम रहा है और रहेगा।
नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि किशनगंज जिला अल्पसंख्यक बहुल जिला है। यहाँ सदियों से गंगा-जमुनी तहजीब चलती आ रही है और आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि हम आपसी सौहार्द की विरासत को कभी भी किसी भी कारणों से विवाद का कारण बनने नहीं देंगे और विश्व भर में इस मिसाल को बनाये रखने में हरसंभव प्रयास के लिए तत्पर थे और रहेंगे।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने सबों की बात सुनने के बाद कहा कि ठाकुरगंज के हालात पहले भी अच्छे रहे हैं और आज भी है। चंद लोग चिंगारी देने का काम करते हैं। जिसे चिन्हित किया जा चुका है। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। पुलिस लगातार जगह जगह पर गश्त लगा रही है। सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने कहा कि सभी लोग शांत स्वभाव के हैं। उन्होंने इस दौरान पूरे सर्किल के पुलिस को लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है। भाजपा नेता विवेक साहा ने कहा कि सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर रहते आए हैं। अमन चैन बिगाड़ने वालो को पुलिस सीधे जेल भेजे। मौके पर पूर्व पार्षद सिकंदर पटेल, पूर्व मुखिया शौकत अली, पूर्व पार्षद अनिल महाराज, ब्रजेश कुमार सिंह, शिव कुमार यादव, मो निजामुद्दीन, कृष्ण कुमार सिन्हा, अमित सिन्हा, अतुल सिंह, मो कय्यूम, मिंटू सितारा, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार, संजना प्रसाद व पूजा कुमारी, सअनि सिकंदर प्रसाद, विनोद राम, विजय कुमार सिंह आदि शामिल थे।
Leave a Reply