Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज थाने में श्रावणी मेला आयोजन को ले विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

श्रावणी मेला के अवसर पर ठाकुरगंज थाना प्रांगण में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने की। इस मौके पर बीडीओ सुमित कुमार सीओ ओमप्रकाश भगत नपं ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान आदि सहित श्री हरगौरी मंदिर प्रबंध कार्यकारिणी कमिटी के सदस्य मुख्य रूप से मौजुद थे। बैठक के दौरान कांवरियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, पेयजल आपूर्ति, जलाभिषेक के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को व्यवस्थित, मंदिर प्रांगण व इसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने, पुजा सामग्रियों को ससमय निस्तारित करने, सुरक्षा व्यवस्था, चोर-उचक्कों पर निगरानी रखने सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस क्रम में बैठक के दौरान ही प्रशासन ने आईटी एक्सपर्ट जनार्दन प्रसाद साह को बुलाकर श्री हरगौरी मंदिर प्रांगण तथा इसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने के लिए कहा गया।

बैठक में नपं ठाकुरगंज के पुर्व मुख्य पार्षद सह मंदिर कमिटी के वरिष्ठ सदस्य देवकी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि ठाकुरगंज नगर में करीब 125 वर्ष पुर्व स्थापित श्री हरगौरी मंदिर में सावन के पवित्र माह में जलाभिषेक के लिए नगर, प्रखंड व इसके आसपास के क्षेत्र के अलावे नेपाल, भूटान, पश्चिम बंगाल राज्य के कांवरियों व शिवभक्तों की भीड़ उमड़ती हैं। भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से जरूरी इंतजाम किए जाने की आवश्यकता हैं। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले श्रावणी मेला के बीच 16 जुलाई से 25 जुलाई तक मंदिर प्रांगण में शाम तीन बजे से संध्या छः बजे तक नौ दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भी शिवभक्तों की अपार भीड़ जुटेगी। वहीं नपं ठाकुरगंज के ईओ राजेश कुमार पासवान ने कहा कि गुरूवार को मंदिर प्रांगण व उसके आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त कर लिया जाएगा। साथ ही श्रावणी मेला के दौरान प्रत्येक दिन शाम को मंदिर में एकत्रित पुजा सामग्रियों को निस्तारित भी कर दिए जाएंगे।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान मंदिर प्रांगण सहित पुरे नगर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की ओर सादे लिबास में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। चोर-उचक्कों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। महिला शिवभक्तों की सुरक्षा पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
उक्त बैठक में श्री हरगौरी मंदिर समिति के गोपाल केजरीवाल, भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बिजली प्रसाद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पन्ना सिंह, शिव कुमार यादव, गणेश अग्रवाल, आईटी एक्सपर्ट जनार्दन प्रसाद साह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *