• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगरीय क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश


बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज (किशनगंज)।

रविवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नगर पंचायत ठाकुरगंज के विभिन्न वार्डों में नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। नगर पंचायत क्षेत्र के मुहल्ला फाराबाडी, आश्रमपाड़ा,जुबली चौक, भीमबालिश चौक, फौदार बस्ती, शीतला मंदिर, मदरसा रोड, मस्तान चौक, हनुमान मंदिर बाघमारा, गोथरा आदि सहित 21 स्थानों में इच्छा वेस्ट केयर,पटना के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 एक कदम स्वच्छता की ओर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता संदेश दिया गया। इस संबंध में संस्था के निदेशक सह टीम लीडर आशुतोष कुमार नीरज ने कहा कि नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने शौच के लिए बाहर न जाएं, शौचालय का ही प्रयोग करें, पालीथिन का प्रयोग कत्तई न करें, पालीथिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जल ही जीवन है, पानी बचाये, टोटियां खुली न छोड़े आदि का मंचन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। आश्रमपाड़ा में नाटक मंचन के दौरान नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि अब राज्य सरकार के द्वारा सिंगल युज पॉलीथिन पर कभी भी पूर्ण प्रतिबंध लगा सकती हैं, इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल युज पॉलीथिन करने से परहेज करें। उन्होंने कहा कि नगर के लोग स्वच्छता का भाव उत्पन्न करें, इससे नगर क्षेत्र न केवल साफ रहेगा बल्कि इससे कई तरह की बीमारियों से भी नगरवासियों को मुक्ति मिलेगी। इसे दिनचर्या में शामिल कर घर, गली, वार्ड, नगर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। इस दरम्यान नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। नुक्कड़ नाटक मंडली के कलाकार निर्मल चौधरी, गौतमी कुमारी, ज्योति निराला, शंकर बिहारी, सोनू कुमार, सुशील कुमार आदि ने नगर के सभी वार्डों में घूम-घूम कर डस्टबिन का प्रयोग करने, कूड़ा-कचड़ा इधर-उधर नहीं फेंकने को लेकर नाटक व गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से नगरवासियों को जागरूक किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *