सारस न्यूज, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर को जाम मुक्त, ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त, यातायात व्यवस्था व पार्किग हेतू मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों का सर्वे कार्य किया। सोमवार को प्रदेश से आये सर्वे एंजेसी एमएसआईपीएल के चार सदस्यीय टीम ने नगर में सर्वे किया। सर्वे टीम ने शहर के थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक तक विभिन्न चौको का सर्वे किया।
इस संबंध में मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल ने बताया कि नगर को सुदंर, जाम मुक्त व यातायात के आधुनिक नियमो से व्यवस्थित करने हेतू सर्वे का कार्य किया गया। सर्वे टीम की रिर्पोट दस दिनो के अंदर आने के बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जाम की समस्या से निजात हेतू आधा दर्जन सुरक्षा प्रहरियो को विभिन्न चौको पर तैनात किया गया है। लेकिन नगर को हमेशा के लिए जाम मुक्त, पार्किग सुविधा व यातायात के नियमो के अनुसार वाहनो के परिचालन हेतू सर्वे का कार्य किया गया है।
खासकर ठाकुरगंज हाट के दिन (शुक्रवार एवं सोमवार) सहित विशेष पर्व- त्योहारों के मौके पर नगर के महावीर स्थान, डीडीसी मार्केट, मुख्य मार्ग केटीटीजी मार्ग सहित अन्य स्थानों पर जाम लगने से लोगो को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर को जाममुक्त करने हेतू पूर्व से ही नप प्रशासन द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे।
