सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को नशा से मुक्ति दिलाने को लेकर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों-शिक्षिकाओं द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर के प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय ठाकुरगंज, सूबा बाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज आदि सहित नगर के स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नगर क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान नशा मुक्ति के बैनर और तख्तियां लिए छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने क्षेत्र के प्रमुख मार्ग होते हुए जागरूकता रैली निकाल आम नागरिकों से नशा मुक्त बिहार का सपना पूरा करने का सहभागी बनने के लिए आह्वान किया।
इस अवसर पर प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की शिक्षिका मधु श्रद्धा ने विद्यार्थियों को बताया कि नशा केवल व्यक्तियों को नहीं समाज को भी बर्बाद करता है। परिवार और राष्ट्र को भी इससे बहुत ज्यादा हानि है।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक महफूज जावेद, नुरुल अबसार, शशांक शेखर, अजय कुमार, जावेद हुसैन अंसारी, टिंकु कुमारी, मधु श्रद्धा, युगल लाल गणेश, सुनील कुमार, पूर्णिमा कुमारी और गेस्ट टीचर ललिता कुमारी एवं सोनी कुमारी, सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संध्या कुमारी, सहायक शिक्षक असीमा रानी दास, कुमारी हेमलता, पुष्पा कुमारी, शंभू रजक, अफरोज जहां, आकांक्षा वर्मा, रामप्रवेश पासवान आदि जागरूकता रैली में शामिल हुए।