Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगर निकाय चुनाव को ले अभ्यर्थियों के समक्ष किया गया मॉक पोल।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर निकाय चुनाव को लेकर अब महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर एवं अंतिम चरण में है। इस दौरान नगर पंचायत ठाकुरगंज अंतर्गत आने वाले 19 बूथ पर प्रत्येक ईवीएम में न्यूनतम 100 मत डाल कर अभ्यर्थी और निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष मॉक पोल किया गया। इसके बाद उसे डिलीट कर मशीन को सील कर अभ्यर्थीयों के सामने ही बज्रगृह में रखा गया। मौके पर मौजूद निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अनुज कुमार ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में मतदान ईवीएम से कराया जाएगा जिसको लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के पैक्स गोदाम में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच के दौरान नगर निकाय का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के लिए पांच-पांच मॉक पोल कराया गया। इसमें इस बात को सुनिश्चित किया गया कि सभी प्रत्याशियों के पक्ष में डाला गया मत एक समान हो। मॉक पोल प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्त्ता की देखरेख में किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान की प्रक्रिया में ईवीएम का इस्तेमाल और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए मॉक पोल की प्रक्रिया अपनाई जाती है। मॉक पोल के बाद मतों को डिलीट कर कमिशनिंग ईवीएम को ब्रजगृह में सील बंद कर रखा गया। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम आदेश के अनुसार नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 अंतर्गत प्रथम चरण में नगर पंचायत ठाकुरगंज में 18 दिसंबर को मतदान एवं मतगणना 20 दिसंबर को संपन्न कराया जाना है। मतगणना जिला मुख्यालय स्थित कृषि बाजार उत्पादन समिति किशनगंज में संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संचालन के दौरान चुनाव के लिए अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से आयोग द्वारा जारी आचार संहिता प्रभावी है। मतगणना के बाद विधिवत रूप से रिजल्ट घोषणा के बाद आचार संहिता स्वत समाप्त हो जाएगी। नगर निकाय चुनाव के कार्यक्रम को लेकर जिला निर्वाची अधिकारी (नगरपालिका) सह जिला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश के आलोक में संबंधित अभ्यर्थियों को तामिला कराने का काम भी पूरा हो चुका है।

इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीडीपीओ जीनत यासमीन, बीसीओ अभिराम प्रसाद सिंह, मनरेगा पीओ सुशील कुमार सिद्धू तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रुप में मिथिलेश कुमार गणेश, प्रभाकर प्रसाद, शिवली नोमानी, दीपक महतो, रफीक आलम, धीरज रंजन, उपेंद्र साह, जावेद हुसैन अंसारी आदि सहित अभ्यर्थी व निर्वाची अभिकर्त्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *