Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज नगर पंचायत की बोर्ड बैठक आहूत, लिए गए कई अहम निर्णय।


सारस न्यूज, किशनगंज।


शुक्रवार को नगर पंचायत ठाकुरगंज के सभागार में ठाकुरगंज नगर पंचायत की बोर्ड बैठक मुख्य पार्षद श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकन्दर पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक, उप मुख्य पार्षद उर्मिला देवी एवं सभी वार्ड पार्षदगण मौजुद रहे। बैठक में नगर के विकास से जुड़े कई प्रस्तावों को पार्षदों की सहमति से लिए गए।
बैठक में सर्वप्रथम वर्तमान समय में काफी जर्जर हालत में नेताजी सुभाष मार्केट (डीडीसी  मार्केट) की कायाकल्प करते हुए तृतीय तल तक का आधुनिक बाजार बनाए जाने को ले प्रस्ताव पारित किए गए जो वर्तमान में बहुत जर्जर स्थिती में है। इसके उपरांत नगर के सभी वार्डो के गली मोहल्ले को अंधेरे से पूर्ण रूप से निजात दिलाने हेतु 600 नये स्ट्रीट लाईट खरीदने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया। इस दौरान पुराने स्ट्रीट लाईट को मरम्मती कर सुचारू रूप से चलाया जाएगा तथा कुछ महत्वपूर्ण चौराहों व स्थानों को चिन्हित कर हाईमास्ट लाईट लगाई जाएगी व खराब हाईमास्ट की ठीक किया जाएगा। वही नपं ठाकुरगंज में बिजली संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से संचालन व स्ट्रीट लाईट ठीक करने हेतु  सीढ़ीनुमा लिफ्ट – खरीदने का निर्णय लिया गया।
बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से ठाकुरगंज को अतिक्रमण मुक्त करने का संकल्प पार्षदों ने व्यक्त  किया। नगर क्षेत्र में यातायात को सुगम करने के लिए यातायात प्रहरी के रूप निजी सुरक्षा एजेंसी
के हाथों में यातायात व्यवस्था दिए जाने का प्रस्ताव लिया गया।
बोर्ड की बैठक में नपं क्षेत्र में आंतरिक संसाधन को मजबूत तथा विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु होल्डिंग व ट्रेड लाईसेंस के शुल्क में बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए पाँच वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में एक समिति बनाई जाएगी जो अपनी रिपोर्ट मुख्य पार्षद को सौंपेंगे। साथ ही ट्रेड लाइसेंस व होल्डिंग के भुगतान की ऑनलाइन पद्धति करने हेतु चर्चा हुई।
जनहित को देखते हुए नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर पेशाब घर एवं पेयजल संयंत्र लगाने का निर्णय लिए गए। ठाकुरगंज राजस्व हाट को नियमित रुप से बाजार के रूप में विकसित करते हुए फुटपाथ के छोटे दुकानदार को इस बाजार में जगह देने पर सबों की सहमति बनी। पतली गली में मल सफाई को देखते हुए सेक्सन मशीन (सफाई टैंकर) तथा जेसीबी खरीदने का निर्णय लिया गया। शहर में जल निकासी सुचारू रूप से करने हेतु बड़े ड्रेन नाला निर्माण की चर्चा हुई। विवाह एवं अन्य आयोजन हेतु वार्ड 06 में सम्राट अशोक भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में वार्ड पार्षद दुर्गा गुप्ता, देवाशिष विश्वास, रूपावती देवी, पूनम कुमारी, सजन कुमार, दिलीप सिंह, चाँदनी कुमारी, मंजू देवी, सुधा देवी, कंचन देवी, अमित कुमार सिन्हा, कृष्णनंदन झा, प्रभारी लिपिक मो. अजीज, कनीय अभियंता कुन्दन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *